CM Yogi गरजे- मुजफ्फरनगर-कैराना में दिख रही गर्मी शांत हो जाएगी, मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं
UP Assembly Election 2022: सीएम योगी ने कहा, `ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी. क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी, मैं मई और जून में भी इसको शिमला बना देता हूं.`
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड जरूर पड़ रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव में नेताओं की बयानबाजी से राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरम हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयानों से लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं. उन्होंने एक बार फिर कैराना और मुजफ्फरनगर के जरिए पश्चिमी यूपी में वोटों को साधते हुए विपक्ष को घेरा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बार विपक्ष पर हमला करते हुए कहा है कि ये सब गर्मी शांत हो जाएगी. मैं मई और जून को भी शिमला बना दूंगा.
मई और जून में भी इसको शिमला बना देता हूं: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हापुड़ के पिलखुआ में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में ही विपक्षियों पर जोरदार प्रहार किया. सीएम योगी ने कहा, "ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी. क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी, मैं मई और जून में भी इसको शिमला बना देता हूं."
UP Election 2022: Akhilesh Yadav के खिलाफ Karhal से चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोलीं Aparna Yadav?
सीएम योगी बीते कुछ दिनों में सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के प्रत्याशियों पर लगातार तंज कस रहे हैं. सोशल मीडिया पर सीएम योगी और अखिलेश यादव की तरफ से लगातार एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं. हालांकि योगी आदित्यनाथ इस वॉर में अखिलेश यादव पर भारी पड़ रहे हैं.
"बख्श दो' की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे"
शनिवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से समाजवादी पार्टी को घेरते हुए एक ट्वीट किया गया था. उन्होंने लिखा, "चोला 'समाजवादी' + सोच 'दंगावादी' + सपने 'परिवारवादी' = 'तमंचावादी''. बात इतने पर ही खत्म नहीं हुई. उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, "पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी. ये लोग किसी थाने की चौखट पर 'बख्श दो' की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे."
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होने के कारण इन दिनों सभी राजनीतिक दलों का पूरा फोकस कैराना, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गाजियाबाद जैसे जिलों पर है.
Funny Fight Viral Video:खुद को बलवान समझ रहा था मुर्गा, कबूतर ने समझदारी से ऐसे सिखाया सबक
WATCH LIVE TV