Yogi Adityanath News:जानिए किसने दिया सीएम योगी को पीएम बनने का आशीर्वाद, बच्चे भी हुए गदगद
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सन्यास जीवन के बाद बिरले ही कभी अपने घर वालों व परिजनों से मुलाकात कर पाते हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद तो यह व्यस्तता और बढ़ गई है. इस बीच सहारनपुर में उनकी मौसी और परिवार के कुछ बच्चे उनसे मिलने पहुंचे थे. महज पांच मिनट की इस मुलाकात के बाद उनके परिजन काफी खुश नजर आए. आइए जानते हैं इस मुलाकात के बाद सीएम योगी की मौसी ने क्या कहा और बच्चों को योगी आदित्यनाथ ने क्या गिफ्ट दिया.
नीना जैन/सहारनपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ 17 अगस्त को सहारनपुर दौरे पर थे. सीएम ने यहां कार्यकर्ताओ के साथ अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरे से आई एक तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया. दरअसल सीएम योगी ने सहारनपुर के चन्द्र नगर में रहने वाली अपनी सगी मौसी और उनके परिवार से सर्किट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने उनका हाल चाल जाना. साथ ही अपनी मौसी के पोते-पोतियों को चॉकलेट भी बांटे. बताया जाता है कि सीएम योगी ने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई को लेकर बात चीत की. सिर्फ पांच मिनट के लिए ही सही सीएम से मिलकर उनकी मौसी और पूरा परिवार बेहद खुश है.
देश की सेवा का आशीर्वाद दिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौसी सरोज बिष्ट ने कहा कि कौन सी मां अपने बेटे से मिलकर खुश नहीं होती. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ बेहद संघर्ष और त्याग के साथ यहां तक पहुंचे हैं. उनके संघर्षों को याद कर आज भी उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. वह कहती हैं कि मैं अपने बेटे की तरक्की के लिए बहुत प्रार्थना करती हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शुरू से ही ऐसे हैं, वह अपने परिवार से ज्यादा दूसरे लोगों के बारे में सोचते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बहन यानी सीएम योगी आदित्यनाथ की मां बहुत सीधी और सरल हैं. उनकी सादगी का असर सीएम के जीवन पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि मैं यही आशीर्वाद दूंगी कि उनका बेटा एक दिन देश का प्रधानमंत्री बन पूरे देश की सेवा करे.
यह भी पढ़ें:यूपी की इकोनॉमी को 80 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर ले जाएगी योगी सरकार, नीति आयोग में सीएम योगी ने साझा किया विजन
उत्तराखंड में रहती है मां
मई में सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पंचूर गांव पहुंचकर अपनी मां सावित्री देवी का आशीर्वाद लिया था. सीएम योगी की पांव छूकर मां का आशीर्वाद लेते हुए तस्वीर सोशल मीडिया में काफी पसंद की गई थी. मां और बेटे की मुलाकात के दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी को साफ पढ़ा जा सकता था. मां और सीएम योगी का परिवार आज भी बहुत ही सादगी से रहता है. उन्हें देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है कि यह एक मुख्यमंत्री का परिवार है. सीएम की यही सादगी उन्हें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बनाती है. कोरोना काल में सीएम योगी के पिता का निधन हो गया था. हालांकि अपनी व्यस्तताओं की वजह से वह अपने पिता के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में नहीं जा पाए थे.