नीना जैन/सहारनपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ 17 अगस्त को सहारनपुर दौरे पर थे. सीएम ने यहां कार्यकर्ताओ के साथ अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरे से आई एक तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया. दरअसल सीएम योगी ने सहारनपुर के चन्द्र नगर में रहने वाली अपनी सगी मौसी और उनके परिवार से सर्किट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने उनका हाल चाल जाना. साथ ही अपनी मौसी के पोते-पोतियों को चॉकलेट भी बांटे. बताया जाता है कि सीएम योगी ने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई को लेकर बात चीत की. सिर्फ पांच मिनट के लिए ही सही सीएम से मिलकर उनकी मौसी और पूरा परिवार बेहद खुश है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की सेवा का आशीर्वाद दिया


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौसी सरोज बिष्ट ने कहा कि कौन सी मां अपने बेटे से मिलकर खुश नहीं होती. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ बेहद संघर्ष और त्याग के साथ यहां तक पहुंचे हैं. उनके संघर्षों को याद कर आज भी उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. वह कहती हैं कि मैं अपने बेटे की तरक्की के लिए बहुत प्रार्थना करती हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शुरू से ही ऐसे हैं, वह अपने परिवार से ज्यादा दूसरे लोगों के बारे में सोचते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बहन यानी सीएम योगी आदित्यनाथ की मां बहुत सीधी और सरल हैं. उनकी सादगी का असर सीएम के जीवन पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि मैं यही आशीर्वाद दूंगी कि उनका बेटा एक दिन देश का प्रधानमंत्री बन पूरे देश की सेवा करे. 


यह भी पढ़ें:यूपी की इकोनॉमी को 80 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर ले जाएगी योगी सरकार, नीति आयोग में सीएम योगी ने साझा किया विजन


उत्तराखंड में रहती है मां


मई में सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पंचूर गांव पहुंचकर अपनी मां सावित्री देवी का आशीर्वाद लिया था. सीएम योगी की पांव छूकर मां का आशीर्वाद लेते हुए तस्वीर सोशल मीडिया में काफी पसंद की गई थी. मां और बेटे की मुलाकात के दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी को साफ पढ़ा जा सकता था. मां और सीएम योगी का परिवार आज भी बहुत ही सादगी से रहता है. उन्हें देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है कि यह एक मुख्यमंत्री का परिवार है. सीएम की यही सादगी उन्हें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बनाती है. कोरोना काल में सीएम योगी के पिता का निधन हो गया था. हालांकि अपनी व्यस्तताओं की वजह से वह अपने पिता के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में नहीं जा पाए थे.