CNG-PNG Price: कल से सस्ती हो जाएगी रसोई गैस, सीएनजी-पीएनजी के दाम भी आएंगे नीचे
CNG-PNG Price: कैबिनेट ने प्राकृतिक गैस के दामों को निर्धारित करने के लिए नए फॉर्मूले को परमीशन दी है...इसके लिए 2014 की गाइडलाइन में भी बड़ा बदलाव किया गया है... नए फॉर्मूले से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी...घरेलू गैस की कीमत अब भारतीय क्रूड बास्केट के अंतरराष्ट्रीय दाम का 10 परसेंट का होगा. ये हर महीने तय किया जाएगा...
CNG-PNG Price: महंगाई से जूझ रहे आम लोगों को केंद्र की मोदी सरकार बड़ी राहत देने जा रही है. जल्द ही देश में जल्द ही सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम कम होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक में CNG-PNG के दाम समेत कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, जिसमें पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़ा एक बड़ा कदम उठाया गया है. सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद उसमें लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी. कैबिनेट ने प्राकृतिक गैस के दामों को निर्धारित करने के लिए नए फॉर्मूले को अनुमति दी है. इसके लिए 2014 की गाइडलाइन में भी बड़ा बदलाव किया गया है. नए फॉर्मूले से सीएनसी और पीएनसी के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी.
डोमेस्टिक गैस पाइपलाइन में संशोधन
केंद्र सरकार (Central Government) ने डोमेस्टिक गैस पाइपलाइन में संशोधन किया गया है. आने वाले समय में PNG और CNG के रेट कम हो जाएंगे. डोमेस्टिक गैस प्राइस के जगह इम्पोर्टेड के साथ जोड़ दिया गया है. हर महीने गैस के प्राइस को तय किया जाएगा. फ्लोर को चार और ciieling price 6.5 MGBTU रखा गया है. PNG की कीमतों पर 10 पर्सेंट का रेट कम होगी. वहीं, सीएनजी की कीमतों पर भी 7 से 9 पर्सेंट की कमी आएगी . शुक्रवार से नई दरें लागू होगी.
हर महीने तय होंगे दाम
कैबिनेट के फैसलों की ब्रीफिंग करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि,'घरेलू गैस की कीमत को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है. घरेलू गैस की कीमत अब भारतीय क्रूड बास्केट के इंटरनेशनल रेट का 10% होगा और ये हर महीने तय किया जाएगा. कैबिनेट बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने बताया कि संशोधित घरेलू गैस मूल्य निर्धारण दिशा-निर्देशों को अनुमति मिल गई है. उन्होंने आगे कहा, 'मान लीजिए 85 फीसदी दाम है क्रूड का तो उसका 10 फीसदी साढ़े आठ डॉलर होगा. इसे लेकर शुक्रवार को नए संशोधन का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा और रविवार से पूरे देश में लागू हो जाएगा.
CNG-PNG के दामों में गिरावट से राहत
सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दामों में (CNG-PNG Price) गिरावट से उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. नई गैस नीति के बाद देश भर में गैस सस्ती हो जाएगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएनजी 5 से लेकर 8 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 5 से लेकर 6 रुपये सस्ती हो जाएगी.
गैस के फ्लोर और सीलिंग कीमतें तय होगी
कैबिनेट के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के पुणे में सीएनजी के दाम 5 रुपये ,मुंबई में 8 रुपये, दिल्ली में 6 रुपए, बेंगलुरु में 6 रुपए, मेरठ में 8 रुपए और बोकारो में 7 रुपए प्रति किलो तक सस्ते हो सकते हैं. वहीं, पीएनजी के दाम पुणे में 5 रुपए, मुंबई में 5 रुपए, दिल्ली में 6 रुपए, बेंगलुरु में 6.5 रुपए , मेरठ में साढ़े 6 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर तक सस्ते हो सकते हैं
ऐसे तय होती थीं कीमतें
बता दें कि अब तक सरकार साल में 2 बार सीएनजी-पीएनजी के दाम (CNG PNG Price) तय करती थी. 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को ये कीमतें घोषित की जाती थीं. नई नीति में मूल्य निर्धारण के इस तरीके को बदलकर उसे आयात होने वाले क्रूड आयल के दामों से जोड़ा गया है और अब ये कीमतें हर महीने घोषित की जाएंगी. आपको बता दें कि पीएनजी का इस्तेमाल रसोई गैस के तौर पर किया जाता है. 2014 से सरकार छह महीने यानी एक अप्रैल से लेकर एक अक्टूबर तक प्राकृतिक गैसों की कीमतें तय करती है.
WATCH: एम्स में सेहत से हो रहा खिलवाड़, कैंटीन की तस्वीर ने खोल दी पोल