फर्रुखाबाद में ग्राम विकास अधिकारी को ठेकेदार ने दी जान से मारने की धमकी, बोला-जानते नहीं हो मैं कौन हूं....
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में अमानाबाद में तैनात ग्राम विकास अधिकारी आदित्य कुमार सिंह पाइप लाइन के काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें ठेकेदार ने जान से मारने की धमकी दी. जानें क्या है पूरा मामला....
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दबंगों और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अधिकारियों को भी धमकाने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला कमालगंज के अमानाबाद का है. यहां तैनात ग्राम विकास अधिकारी आदित्य कुमार सिंह को एक ठेकेदार जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करा दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कमालगंज के अमानाबाद में पानी की टंकी की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. ठेकेदार चमन काम में अनियमितता बरत रहा था. इसी क्रम में ग्राम विकास अधिकारी आदित्य कुमार सिंह पाइप लाइन के काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार से सही कार्य कराने के निर्देश दिए. जिस पर ठेकेदार ने ग्राम विकास अधिकारी को कमालगंज से लौटते समय अपने कुछ साथियों के साथ घेर लिया. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2022: कांवड़ मेले में बंद रहेंगी शराब और नॉन वेज की दुकानें, तैयार हुई गाइडलाइन
"जानते नहीं हो मैं कौन हूं"
ग्राम विकास अधिकारी के मुताबिक, ठेकेदार ने धमकी में कहा कि हमको नहीं जानते. हम रज्जू पठान के आदमी हैं. जो काम कर रहे हैं, वह सही है. अगर गलत करोगे तो तुम रह नहीं पाओगे. ठेकेदार चमन ने उनको जान से मारने की धमकी दी है. अधिकारी ने कहा कि मुझे जान माल का खतरा है. फिलहाल उन्होंने इस पूरे मामले में कमालगंज थाने में तहरीर दे दी है.
वहीं, अमानाबाद के प्रधान पति जय सिंह का कहना है कि पाइप लाइन के गड्ढों को भरने को लेकर कई बार ठेकेदार से कहा गया था, लेकिन वह नहीं भर रहा था. इसकी शिकायत उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार से की थी. जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें धमकी दी गई.
ये भी पढ़ें- वृंदावन पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद ने किए ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन-पूजन, निराश्रित महिलाओं से की मुलाकात
WATCH LIVE TV