72 Hoorain Movie: दुनिया भर में आतंक मचाने वाले आतंकवादियों पर बनी फिल्म 72 हूरें (72 Hoorain Movie) का ट्रेलर रिलीज होते ही राजनीति तेज हो गई. सिर्फ ट्रेलर रिलीज होने के बाद कहीं पर फिल्म का विरोध शुरू हो गया. तो, कही पर इसका समर्थन मिला है. ऐसे ही सूफी इस्लामिक बोर्ड ने इस फिल्म का समर्थन करते हुए स्वागत किया है. यहां तक की सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कशिश वारसी का कहना है की हम उन कट्टरपंथी संगठनों की मुखालफत करते आ रहे हैं, जो मुसलमान नौजवानों को 72 हूरों का लालच देकर इस्लाम से भटका रहे हैं और उन्हें गलत रास्ते पर चला रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aaliya Siddiqui Boyfriend: नवाजुद्दीन से तलाक के पहले ही आलिया को मिला ब्वॉयफ्रैंड, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरों से तहलका मचा


पीएफआई के लोग दे रहे थे 72 हूरों का लालच
सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कशिश वारसी ने कहा कि  हम उन कट्टरपंथी संगठनों की मुखालफत करते आ रहे है जो मुसलमान नौजवानों को 72 हूरों का लालच देकर इस्लाम से भटका रहे है और उन्हें गलत रास्ते पर चला रहे है हम पीएफआई (PFI)  की मुखालफत भी इसी बात को लेकर कर रहे थे की पीएफआई के लोग भी 72 हूरों का लालच देकर मुसलमान लड़को को गुमराह कर रहे थे.


यूपी के इस जिले में महज एक घंटे में हो जाएगा कान के फटे पर्दे का ऑपरेशन, चीर फाड़ के बिना होगा इलाज


आतंकवादी मानसिकता के ऊपर चोट है ये फिल्म 
कशिश वारसी का कहना है कि यह फिल्म आतंकवादी मानसिकता के ऊपर चोट है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह फिल्म उन लोगों पर भी चोट है, जो सही इस्लाम पेश नही कर रहे और ये उनके मुंह पर तमाचा है. इसके आगे कुछ मुस्लिम समुदाय ने जानकारी देते हुए कहा कि वैसे तो वो फिल्म नहीं देखते. लेकिन, इस फिल्म को वो जरुर देखने जाएंगे. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फिल्म देखने की अपील की. 


मुस्लिम नौजवान को कर रहे थे गुमराह 
सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कशिश वारसी का कहना है की ये फिल्म में हमे ऐसा लगता है जैसे किसी ने हमारा मोटो और थीम चूरा ली हो. उन्होंने कहा कि हम उन कट्टरपंथी संगठनों की मुखालफत करते आ रहे  हैं, जो मुसलमान नौजवानों को 72 हूरों का लालच देकर इस्लाम से भटका रहे है और उन्हें गलत रास्ते पर चला रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो हम पीएफआई के साथ-साथ उन सभी कट्टरपंथी संगठनों की निंदा करते हैं, जो  72 हूरों का लालच देकर मुसलमान लड़को को गुमराह करते हैं. 


Bahraich: घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कुत्तों के झुंड ने नोंचा, जबड़े में दबोच कर किया जख्मी 


फिल्म का विरोध करने वालों को बताया आतंकवादी 
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि जिस तरीके से इस फिल्म के ट्रेलर में आतंकवादियों को दिखाया गया है उसके बाद से लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा कि जो भी इस फिल्म का विरोध करेगा वो व्यक्ति और संगठन आतंकवादियों का समर्थन करेगा. उन्होंने सरकार से ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए कहा. किसके अलावा उन्होंने कहा कि जो इस फिल्म का विरोध करेगा वो राष्ट्रवादी हो ही नही सकते न मुसलमान हो सकते न इस्लाम के मानने वाले हो सकते उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करी जाए


मेट्रो के आगे प्रेमिका को साथ लेकर कूद पड़ा शख्स, CCTV में कैद दिल दहलाने वाला हादसा