लखनऊ.  कोरोना ने एक बार प्रदेश में दस्तक दे दी है. लगभग 7 महीने के बाद एक के बाद एक 7 केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया. गाजियाबाद (Ghaziabad) के बाद गुरुवार को राजधानी लखनऊ में भी कोरोना का एक मरीज सामने आया है. 75 साल की महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं. उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले ही थाईलैंड से लौटी थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के कई मामले देश के अलग-अलग प्रदेशों से सामने आए हैं. केरल, गोवा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले सामने आने के बाद केंद्र और सभी राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी किया है. डॉक्टर्स के अनुसार अगले 15 दिन बेहद अहम. इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल सकती है. डॉक्टरों नये वायरस से बुजुर्गों को सावधान रहने की नसीहत दी है. डॉक्टरों का कहना है कि नया वायरस पिछले वायरस से ज्यादा घातक नहीं है, लेकिन फिर भी सावधान रहना आवश्यक है.


यह भी पढ़ें: UP Weather update:23 दिसंबर को मौसम ले सकता है करवट, UP के कई जगहों में बारिश की संभावना


गौरतलब है कि यूपी में कोरोना का पहला मामला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद से सामने आया. यहां शास्त्रीनगर से बीजेपी पार्षद अमित त्यागी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद दो और लोग संक्रमित पाए गए. नोएडा (Noida) में भी नेपाल से पहुंचा एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. राज्य सरकार की तरफ से भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है. सभी जिलों के अस्पतालों को टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.