लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स के प्रमोटर आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका और सांसद व पूर्व क्रिकेटर सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेल संभावनाओं पर हुई बात


जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान यूपी में खेल संबंधित संभावनाओं पर बात हुई. सीएम योगी ने बीते पांच सालों में खिलाड़ियों और खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की. सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि खेल मैदान को विकसित करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है. खेल और खिलाड़ी के विकास के लिए जो भी काम किए जाएंगे उसमें सरकार की हमेशा भागीदारी रहेगी.


गौतम गंभीर टीम मेंटोर


आईपीएल की सबसे नई टीमों में से एक लखनऊ सुपरजाएंट्स ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में खिलाड़ियों को लेकर अपनी टीम बना ली है.आरपी-संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली इस फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम का मेंटोर बनाया गया है.  


यूपी-उत्तराखंड हलचल: सर्दी के इस मौसम में राजनीतिक गर्माहट पैदा करेंगी ये खबरें, इन पर भी बनी रहेगी नजर, पढ़ें


WATCH LIVE TV