Murder in Meerut: मेरठ में दिन निकलते ही सनसनीखेज वारदात, युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
Murder in Meerut: रविवार दोपहर को विपिन को आखिरी बार देखा गया था..... उसके बाद न अपने घर पहुंचा, और न ही गांव में दिखाई दिया. परिवार वालों ने भी उसकी खोजबीन की मगर पता नहीं चल सका. अगले दिन...
पारस गोयल/मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में दिन निकलते ही हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई. खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. उसकी गला रेत हत्या की गई. मृतक की शिनाख्त जंगेठी गांव (Jangethi Village) के रहने वाले विपिन के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक करीबियों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यहां की है पूरी घटना
हत्या की ये घटना मेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके के सरधना रोड स्थित जंगेठी गांव की है. जहां के रहने वाले किसान रंगरूप के छह बेटे हैं. पांचवें नंबर का बेटा 27 साल का विपिन रविवार दोपहर को आखिरी बार देखा गया था. उसके बाद विपिन न अपने घर पहुंचा, और न ही गांव में दिखाई दिया. परिवार वालों ने भी उसकी खोजबीन की मगर पता नहीं चल सका. अगले दिन उसका शव खेत में पड़ा मिला. दिन निकलते ही खेत पर काम करने पहुंचे ग्रामीण लाश देखकर भयभीत हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
करीबी पर हत्या का शक-पुलिस
थाना कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विपिन के मर्डर के पीछे की वजह और वारदात की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जंगठी के रहने वाले विपिन अविवाहित थे और पिछले काफी समय से जमीन के मुआवजे के पैसे पर परिजनों की निगाहें बनी हुई हैं. माना जा रहा है कि किसी करीबी ने ही विपिन की हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या से जुड़े साक्ष्य सामने आ सकेंगे. फिलहाल छानबीन जारी है.
देखें वीडियो