आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 22 अगस्त के बड़े समाचार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1313329

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 22 अगस्त के बड़े समाचार

  आज 22 August 2022, दिन सोमवार है. सीएम योगी का आज भोपाल दौरा है. वह मध्य क्षेत्र की 23 में बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा इस  बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 22 अगस्त के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 22 August 2022, दिन सोमवार है. सीएम योगी का आज भोपाल दौरा है. वह मध्य क्षेत्र की 23 में बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा इस  बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ​22 अगस्त को आज़मगढ़ आएंगे. उत्तरकाशी में बारिश की वजह से हालात बदतर हो रहे हैं. उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया. ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में सोमवार को जिला अदालत में  फ़ाइनल सुनवाई है.  श्रीकृष्ण जन्मभूमि -शाही ईदगाह मामले में भी सुनवाई समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  

2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी
सीएम योगी का आज भोपाल दौरा है. वह मध्य क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे. 4 राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगे. 

भोपाल में रहेंगे सीएम धामी
CM धामी 22 अगस्त, 2022 को  सुबह 11:00 बजे- मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में प्रतिभाग करेंगे.

आजमगढ़ दौरे पर अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ​22 अगस्त को आज़मगढ़ आएंगे. पहले 23 अगस्त को आना था जिसको निरस्त कर एक दिन पहले ही अखिलेश आएंगे. वह आजमगढ़ जेल में बंद फूलपुर पवई से सपा विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात करेंगे.

लखीमपुर खीरी-लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई 
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी पर 22 साल पहले दर्ज हुए प्रभात गुप्ता की हत्या के मुकदमे में आज यानी 22 अगस्त को लखनऊ हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. लखनऊ हाईकोर्ट में आज न्यायमूर्ति श्रीमती रमेश सिन्हा एवं न्यायमूर्ति श्रीमती सरोज यादव की डबल बेंच सुनवाई करेगी.

वाराणसी एयरपोर्ट का ट्वीटर पर फर्जी एकाउंट
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से ट्वीटर पर फर्जी अकाउंट का मामला सामने आया. जालसाजों ने फर्जी अकाउंट को एयरपोर्ट का ऑफिशियल एक्टिव ट्वीटर हैंडल लिख किया प्रदर्शित. फर्जी अकाउंट में वाराणसी एयरपोर्ट की फोटो और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का लोगो भी लगाया. बनारस का बड़ा कांग्रेस नेता फॉलोवर बना. वाराणसी एयरपोर्ट का वेरिफाइड अकाउंट @AAIVNSAIRPORT के नाम से अगस्त 2016 से है एक्टिव.

फर्जी जॉब कार्ड के खेल को बंद करने की कवायद शुरू
लखनऊ ग्राम्य विकास विभाग ने मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड के खेल को बंद करने की कवायद शुरू की. प्रदेश के सभी विकासखंडों के 10-10 ग्राम पंचायतों में अब जॉब कार्ड की जांच की जाएगी. राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों के फीडबैक में कुछ जिलों में मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड की शिकायतें सामने आई हैं.

इटावा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत पर सीएम योगी सख्त 
सीएम योगी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी और एसएसपी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश गए हैं. मुख्यमंत्री ने 48 घंटे में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.  

नोएडा-त्यागी समाज की महापंचायत 
त्यागी समाज ने डीएम को  ज्ञापन दिया. 6 सूत्रीय मांगों को लेकर  ज्ञापन दिया गया है.प्रशासन को 15 दिन का समय दिया गया है. रीकांत त्यागी की रिहाई ओर अन्नू त्यागी के साथ हुए गलत व्यहार की जांच की बात कही गई है.

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में सोमवार को जिला अदालत में  फ़ाइनल सुनवाई
वाराणसी -ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में सोमवार को जिला अदालत में  फ़ाइनल सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष के बार-बार समय मांगने पर ₹500 के अर्थदंड के साथ आखिरी तारीख पर कोर्ट सुनावाई करेगा. दोपहर 2 बजे से जिला जज डॉ. ए.के. विश्वेश मामले की सुनवाई करेंगे. मुस्लिम पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव की मौत के बाद दो नए अधिवक्ता कोर्ट में अंजुमन इंतजामियां कमेटी का पक्ष रखेंगे  मुस्लिम पक्ष ने दो नए अधिवक्ता योगेंद्र सिंह उर्फ मधु बाबू एवं शमीम अहमद की नियुक्ति की है. ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के बाद केस की पोषणीयता यानी मेरिट पर सुनवाई चल रही है. ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में CPC 7/11 के तहत केस को खारिज करने की मांग कर रहा है मुस्लिम पक्ष.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि -शाही ईदगाह मामले में सुनवाई
मथुरा-आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि -शाही ईदगाह मामले में सुनवाई है. न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 22  अगस्त दी थी. महेंद्र प्रताप सिंह की याचिका पर सुनवाई.
शाही ईदगाह पर स्टे,कमीशन, और सर्वे को लेकर लगाई गई है याचिका।

WATCH LIVE TV

 

Trending news