अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में शीरा फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हो गया. सिरा के गोदाम में काम करते समय अचानक दो लोग टैंक में गिर गए. दोनों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. जहां रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक मजदूर और दूसरा मालिक है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस इस घटना की पड़ताल में जुटी हुई है. पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके के सराय काबा का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है मामला
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली थाना इलाके के सराय काबा में बंसीलाल का लंबे समय से शीरा (केमिकल) बनाने का गोदाम है. इस गोदाम में लंबे समय से कई मजदूर काम कर अपने परिवार चलते हैं. रोज की तरह आज भी वह काम करने पहुंचे. सुबह मजदूर शीरा गोदाम में बने टैंक के पास कुछ काम कर रहे थे. तभी वहां उनका मालिक भी पहुंचा. जहां असंतुलित होकर मालिक और एक मजदूर टैंक में गिर गए. टैंक में गिरने की बात जैसे ही पता लगी, चीख-पुकार मचना शुरू हो गया.


तत्काल दमकल कर्मियों को दी गई सूचना
जिसके बाद तत्काल घटना की सूचना दमकलकर्मियों और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी मशक्कत के बाद दोनों को टैंक से निकाला गया. आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया. रास्ते में जाते वक्त मालिक और मजदूर दोनों ने दम तोड़ दिया. यह घटना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसकी पड़ताल में पुलिस जुट गई है. हालांकि, अब तक पुलिस के पास कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.


मामले की क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि एक मजदूर और फैक्ट्री मालिक अचानक शीरा बनाने के टैंक में गिर गए. जहां दोनों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर शांति है.


WATCH LIVE TV