CSK vs SRH Dream 11 Predction: आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदारबाद का सामाना चेन्नई सुपरकिंग्स से उनके होमग्राउंड चेपॉक के मैदान पर होगा. इस  मैदान पर CSK हमेशा SRH पर भारी पड़ी है. अंकतालिका पर नजर डाले तों सीएसके तीसरे नंबर पर जबकि SRH टेबल में नौवें नंबर पर है. जानिए आज के मैच की डिटेल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CSK  vs SRH मैच की डिटेल
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
टॉस समय - शाम 7 बजे
मैच समय - शाम 7.30 बजे
वेन्यू- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप, वेबसाइट 


CSK  vs SRH  में किसका पलड़ा भारी
सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में 19 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 14 में सीएसके  ने जीत दर्ज की है जबकि 5 मैच में ही हैदराबाद की टीम जीत दर्ज कर पाई है. दोनों टीम 2022 में आखिरी बार भिड़ी थीं, जहां CSK ने 13 रनों से मैच में जीत दर्ज की थी.  


पिच रिपोर्ट 
चेपॉक की पिच से स्पिनर्स को मदद मिलती है. टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. CSK को घर में SRH अब तक नहीं हरा सकी है. दोनों टीमों के बीच यहां अब तक 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें तीनों में हैदराबाद को हार मिल है. 


चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग-11 
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह. 


सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग-11 
हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन/आदिल राशिद , मयंक मारकंडे


CSK vs SRH Dream 11 Predction
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन, डेवॉन कॉन्वे
बल्लेबाज - शिवम दूबे, आजिक्य रहाणे, मयंक अग्रहवाल
ऑलराउंडर - मोईन अली, मार्को जानसेन, एडन मार्करम
गेंदबाज - भुवनेश्वर कुमा, महीशा पथिराना, तुषार देशपांडे


डिस्क्लेमर: जिस एप पर आप अपनी आईपीएल की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद केवल आपको जानकारी से अपडेट रखना है.