DC vs GT Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस लीग के दूसरे मुकाबले के लिए तैयार हैं. दोनों के बीच 4 अप्रैल यानी आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. हार्दिक पाड्या की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स ने पहले मैच मे जीत दर्ज की है, वहीं दिल्ली का सफर हार के साथ शुरू हुआ है. दोनों टीमों की निगाहें आज के मैच में जीत दर्ज करने पर होंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसी है दिल्ली की पिच
आईपीएल 2023 सीजन में पहली बार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. यहां की पिच बैटिंग के मुफीद मानी जाती है, इसलिए क्रिकेट फैंस को यहां चौके और छ्क्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. यहां खेले गए कुल 77 मैचों में से 42 बार चेज करने वाली टीम और 34 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने यहां 70 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 30 में जीत मिली है.


ये हो सकते हैं टॉप-5 पिक
पिछले मैच के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वार्नर ने फिफ्टी लगाई थी, वहीं गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा राशिद खान और मोहम्मद शमी ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया था. पहले मैच में मार्श जल्दी जरूर आउट हो गए लेकिन वह आज के मैच में अपना जादू चला सकते हैं. ये पांच प्लेयर आपके टॉप 5 पिक हो सकते हैं. 


क्या हो सकती है ड्रीम 11 टीम
कप्तान - शुभमन गिल
उपकप्तान - हार्दिक पांड्या
विकेटकीपर - रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज - शुभमन गिल, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ
ऑलराउंडर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श
गेंदबाज - राशिद खान, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद


दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), राइली रुसो, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक, फिलिप सॉल्ट, इशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.


गुजरात जायंट्स स्क्वाड
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, जयंत यादव, मोहित शर्मा, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, डेविड मिलर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल.