DC vs GT Playing XI: आईपीएल के 16वें सीजन का 4 अप्रैल यानी आज 7वां मैच खेला जाएगा. जहां दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीम आमने-सामने होंगी. रिषभ पंत के चोटिल होने के चलते दिल्ली की कमान डेविड वार्नर के हाथों में है, वहीं हार्दिक पाडंया गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं. जानिए आज के मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के मैच से जुड़ी डिटेल
मैच - दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस
वेन्यू - अरुण जेटली स्टेडियम
टॉस टाइम - शाम 7 बजे
मैच टाइम - शाम 7.30 बजे 


पहले मैच में कौन चमका, किसकी चमक रही फीकी
दिल्ली कैपिटल्स ने पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. जहां खलील अहमद  और चेतन साकरिया ने दो-दो, मुकेश, अक्षर और कुलदीप ने एक-एक विकेट हासिल किया. खलील को छोड़कर सभी गेंदबाज रन रोकने में नाकाम दिखे. वहीं बैटिंग में भी डेविड वार्नर 56 रन और राइली रुसो 30 रन के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. 


वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की ओर से  शमी, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए. हालांकि हार्दिक पांड्या, यश दयाल और लिटिल के खिलाफ बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए. बल्लेबाजी की बात करें तो गिल का बल्ला जमकर चला, उन्होंने 36 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली, उनके अलावा साहा, सुर्दशन, विजय शंकर ने भी छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली.


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, एनरिच नार्जे, खलील अहमद 


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, मोहम्मद शमी, साईं सुदर्शन.