Delhi-Meerut Expressway: आज से शुरू टोल वसूली का ट्रायल, जानें कितना भरना होगा टैक्स
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 2.34 रुपये प्रति किमी के हिसाब से टोल टैक्स (toll tax) प्रस्तावित किया गया है
मेरठ: करीब 90 किलोमीटर लंबे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. परिवहन मंत्रालय आज यानि 10 नवंबर से टोल की वसूली के लिए ट्रायल प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. वहीं, 15 नवंबर से इस एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहनों पर टोल टैक्स (Toll Tax) लगना शुरू हो जाएगा. एनचएआई (NHAI) ने टोल टैक्स की प्रस्तावित दरें परिवहन मंत्रालय को भेज दी हैं. जल्द ही मंत्रालय इस पर अपनी मुहर लगाएगा. बता दें, सोमवार को टोल वसूली का कार्य करने वाली कंपनी पाथ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Path Inida Private Limited) के अधिकारियों द्वारा काशी टोल प्लाजा का निरीक्षण किया गया था.
योगी सरकार ने दी बिल्डरों को बड़ी राहत, इन मकानों के लिए नहीं देना होगा रजिस्ट्री शुल्क
टोल टैक्स की प्रस्तावित दरें
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 2.34 रुपये प्रति किमी के हिसाब से टोल टैक्स (toll tax) प्रस्तावित किया गया है
निजी वाहन | सराये काले खां से मेरठ | 140 रुपये |
गाजियाबाद से मेरठ | 95 रुपये | |
डासना से मेरठ | 60 रुपये | |
हल्के व्यवसायिक वाहन | दिल्ली से मेरठ | 124 रुपये |
बस और ट्रक | दिल्ली से मेरठ | 470 रुपये |
सीक्स एक्सल वाहन | दिल्ली से मेरठ | 900 रुपये |
चार और छह एक्सल वाहन | दिल्ली से मेरठ | 740 रुपये |
थ्री एक्सल वाहन | दिल्ली से मेरठ | 515 रुपये |
ऑटोमेटिक कैमरों से कटेगा चालान
कई बार वाहनों के तेज गति से चलने के कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं. इस प्रकार की घटनाएं ना हो इसलिए सरकार ने हाईवे पर ऑटोमेटिक कैमरे लगाए हैं. अगर किसी वाहन को निर्धारित स्पीड से तेज स्पीड में चलाया जाता है तो कैमरों द्वारा उसे कैच कर लिया जाएगा. जिससे अपने आप उस वाहन का चालान भी कट जाएगा.
यूपी के मुरादाबाद के कूड़े से लहलहा रही दिल्ली एयरपोर्ट और गुजरात के नेशनल पार्क की हरियाली
टोल प्लाजा पर 100 कर्मचारी होंगे तैनात
टोल प्लाजा में कंपनी ने 100 कर्मचारियों को तैनात करने का निर्णय लिया है. ये कर्मचारी तीन-तीन शिफ्ट के हिसाब से काम करेंगे. जैसे ही काशी टोल प्लाजा शुरू होगा वैसे ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर टू व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी.
WATCH LIVE TV