मेरठ: करीब 90 किलोमीटर लंबे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. परिवहन मंत्रालय आज यानि 10 नवंबर से टोल की वसूली के लिए ट्रायल प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. वहीं, 15 नवंबर से इस एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहनों पर टोल टैक्स (Toll Tax) लगना शुरू हो जाएगा. एनचएआई (NHAI) ने टोल टैक्स की प्रस्तावित दरें परिवहन मंत्रालय को भेज दी हैं. जल्द ही मंत्रालय इस पर अपनी मुहर लगाएगा. बता दें, सोमवार को टोल वसूली का कार्य करने वाली कंपनी पाथ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Path Inida Private Limited) के अधिकारियों द्वारा काशी टोल प्लाजा का निरीक्षण किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी सरकार ने दी बिल्डरों को बड़ी राहत, इन मकानों के लिए नहीं देना होगा रजिस्ट्री शुल्क
 
टोल टैक्स की प्रस्तावित दरें
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 2.34 रुपये प्रति किमी के हिसाब से टोल टैक्स (toll tax) प्रस्तावित किया गया है


 निजी वाहन  सराये काले खां से मेरठ  140 रुपये 
   गाजियाबाद से मेरठ  95 रुपये 
   डासना से मेरठ  60 रुपये
 हल्के व्यवसायिक वाहन  दिल्ली से मेरठ  124 रुपये
 बस और ट्रक  दिल्ली से मेरठ  470  रुपये
 सीक्स एक्सल वाहन  दिल्ली से मेरठ  900 रुपये 
 चार और छह एक्सल वाहन   दिल्ली से मेरठ  740 रुपये 
 थ्री एक्सल वाहन  दिल्ली से मेरठ   515 रुपये

ऑटोमेटिक कैमरों से कटेगा चालान


कई बार वाहनों के तेज गति से चलने के कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं. इस प्रकार की घटनाएं ना हो इसलिए सरकार ने हाईवे पर ऑटोमेटिक कैमरे लगाए हैं. अगर किसी वाहन को निर्धारित स्पीड से तेज स्पीड में चलाया जाता है तो कैमरों द्वारा उसे कैच कर लिया जाएगा. जिससे अपने आप उस वाहन का चालान भी कट जाएगा.


यूपी के मुरादाबाद के कूड़े से लहलहा रही दिल्ली एयरपोर्ट और गुजरात के नेशनल पार्क की हरियाली


टोल प्लाजा पर 100 कर्मचारी होंगे तैनात
टोल प्लाजा में कंपनी ने 100 कर्मचारियों को तैनात करने का निर्णय लिया है. ये कर्मचारी तीन-तीन शिफ्ट के हिसाब से काम करेंगे. जैसे ही काशी टोल प्लाजा शुरू होगा वैसे ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर टू व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी.


WATCH LIVE TV