राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में चूक! बैरिकेड्स तोड़कर अंदर जा घुसी हाई स्पीड कार, उत्तराखंड की लड़की गिरफ्तार
पुलिस के अलावा स्पेशल सेल, खुफिया विभाग, राष्ट्रपति भवन सुरक्षा के अधिकारियों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों से बारी-बारी से सवाल किए. पता चला कि इस घटना के दौरान शिवम नशे में था. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी दोस्त के साथ घूमने निकला था और कंट्रोल खोते हुए राष्ट्रपति भवन के गेट से दूर ही कार रोकने वाला था, लेकिन ब्रेक की जगह एक्सलरेटर पर पैर पड़ने से गेट- 35 में गाड़ी जा घुसी...
नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. यहां पर एक कार भवन के गेट-35 के बैरिकेड्स को तोड़ते हुए अंदर घुस गई. इस कार में एक लड़के के साथ उत्तराखंड की लड़की सवार थी और दोनों ही नशे में बताए जा रहे हैं. यह वारदात सोमवार देर रात 11.30 बजे की है. इस मामले में दोनों कार सवार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कार के राष्ट्रपति भवन में घुसने से मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, लड़के का नाम शिवम है और वह संगम विहार का रहने वाला है. वहीं, लड़की उत्तराखंड की निवासी है. अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि आरोपियों के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें लिखा है कि सोमवार रात करीब 11.30 बजे एक तेज रफ्तार कार राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर-35 में जा घुसी और बैरिकेड्स को तोड़ दिया. इस कार के भवन परिसर में घुसने से हड़कंप मच गया.
चुनाव से जुड़ी ऐसी मजेदार परीक्षा जो पहले कभी न सुनी होगी आपने, जानें कहां हो रही है
इतनी स्पीड में आई कार, सुरक्षाकर्मी भी कुछ नहीं कर सके
यह कार इतनी तेज स्पीड से आ रही थी कि वहां खड़े सुरक्षाकर्मी भी उसे नहीं रोक सके और भवन के अंदर के सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी. इसे बाद राष्ट्रपति भवन के अंदर इस कार को रोका जा सका. गाड़ी में मौजूद लड़के और लड़की को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.
ब्रेक की जगह एक्सेलरेटर पर रख दिया पैर
बता दें, पुलिस के अलावा स्पेशल सेल, खुफिया विभाग, राष्ट्रपति भवन सुरक्षा के अधिकारियों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों से बारी-बारी से सवाल किए. पता चला कि इस घटना के दौरान शिवम नशे में था. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी दोस्त के साथ घूमने निकला था और कंट्रोल खोते हुए राष्ट्रपति भवन के गेट से दूर ही कार रोकने वाला था, लेकिन ब्रेक की जगह एक्सलरेटर पर पैर पड़ने से गेट- 35 में गाड़ी जा घुसी.
नोएडा में बैठकर अमेरिकी नागरिकों से की करोड़ों की ठगी, पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार
कोर्ट ने आरोपियों को भेजा जेल
फिलहाल, पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया और दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया. हालांकि, सवाल बार-बार यही उठ रहा है कि देश के प्रेसिडेंट को लेकर सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई?
WATCH LIVE TV