यूपी के इस जिले में बीमार आयुर्वेदिक अस्पताल, बाहर से चमक रहा, अंदर छाया रहता है अंधेरा
Deoria Ayurvedic hospital : देवरिया में एक ऐसा आयुर्वेदिक अस्पताल है जहां ना बिजली का कनेक्शन है और ना ही पानी पीने की व्यवस्था. यहां डॉक्टर तो समय से आते ही नहीं. ऐसे में आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि अस्पताल किस कदर बीमार है.
त्रिपुरेश पति त्रिपाठी/देवरिया : आपने लोगों को बीमार होते सुना होगा, क्या हो जब अस्पताल ही बीमार पड़ जाए. जी हां देवरिया में एक ऐसा आयुर्वेदिक अस्पताल है जहां ना बिजली का कनेक्शन है और ना ही पानी पीने की व्यवस्था. यहां डॉक्टर तो समय से आते ही नहीं. ऐसे में आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि अस्पताल किस कदर बीमार है.
बाहर से चमक रहा अस्पताल
दरअसल, हम बात कर रहे हैं देवरिया जनपद के आयुर्वेदिक अस्पताल पैकौली की. वैसे तो बाहर से यह अस्पताल चमकता दिख जाएगा लेकिन इस अस्पताल में बिजली का कनेक्शन तक नहीं है. जबकि अस्पताल के अंदर पंखे और बल्ब लगे हैं.
केवल इंतजार है बिजली कनेक्शन का
साथ ही यहां पीने की पानी की व्यवस्था भी नहीं है. यहां के स्टाफ कर्मचारी घर से पानी लेकर आते हैं. जब अस्पताल के फार्मासिस्ट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रचंड गर्मी में बहुत परेशानी होती है. इसलिए खुद पानी लेकर आते हैं. वहीं, डॉक्टर के गायब होने पर कहा कि डॉक्टर साहब मुख्यालय गए हुए हैं.
क्या बोले अफसर
इस मामले में जब जिला आयुर्वेद अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल में बिजली का कनेक्शन लिया जाएगा. जहां तक डाक्टर की बात है उनकी ड्यूटी मदरसा बोर्ड एग्जाम में लगा दी गई है. इसलिए एक दिन पूर्व जिला मुख्यालय पर गए थे. जल्द ही अस्पताल की व्यवस्था ठीक कर ली जाएगी.
WATCH: जानें कौन-सी हैं शनिदेव की 4 प्रिय राशि, शनि जयंती पर इन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम, हो जाएंगे मालामाल