आर्केस्ट्रा ग्रुप की डांसर का आशिक निकला मुख्य आरोपी, प्यार में रोड़ा बने संचालक को उतारा मौत के घाट
दो आरोपी राहुल पांडे और चंदन प्रसाद है. राहुल का आर्केस्टा में काम करने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. जब किसी बात पर आर्केस्ट्रा संचालक लड़की को डांटता था तब यह बात राहुल को नागवार गुजरती थी...
त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया: उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस (Deoria Police) ने आर्केस्टा संचालक कि हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त फरसा, मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया.
दो दोस्तों ने बनाई हत्या की योजना
पुलिस ने मामले जो खुलासा किया उसमे दो आरोपी राहुल पांडे और चंदन प्रसाद है. राहुल का आर्केस्टा में काम करने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. जब किसी बात पर आर्केस्ट्रा संचालक लड़की को डांटता था तब यह बात राहुल को नागवार गुजरती थी. इसी बात को लेकर उसने आर्केस्टा संचालक की हत्या की योजना बनाई. बिगत दस तारीख की रात को छत पर सो रहे आर्केस्टा संचालक की फरसे से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. उसके शव को रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में छिपा दिया गया. इस काम में उसका सहयोग उसके मित्र चंदन ने किया. दोनों मोटरसाइकिल से शव को लेकर गए और झाड़ी में फेक दिया.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि बरहज थाना क्षेत्र के मोहाव गांव के रहने वाले रामपुकार गोड़ छह साल पहले सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चेरो में किराए का मकान लेकर आर्केस्ट्रा ग्रुप चलाता था. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बावत पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा का कहना है की आर्केस्टा संचालक की प्रेम प्रसंग में हत्या हुई थी. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि संचालक रामपुकार गोड़ की मर्डर प्रेम प्रसंग के चलते की गई.
WATCH LIVE TV