Deoria Road Accident: देवरिया जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा रोड एक्सीडेंट सामने आया. इस सड़क हादसे में अनियंत्रित कंटेनर घर में घुस गया. इससे घर में सो रहे तीन लोगों की मौत हो गई.जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुबह सड़क के किनारे आग सेंकने के दौरान ये लोग चपेट में आ गए.  मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के बराव चौराहे का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा ट्रक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए एक घर में जा घुसा. जिसमे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक को सीज कर दिया गया है. और आरोपी चालक के खिलाफ मदनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं. 


पत्थरों से लदा हुआ था ट्रक
घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी. अनियंत्रित ट्रक पत्थरों से लदा हुआ था. हादसे के बाद मलवा हटाने के लिए जेसीबी (JCB) मशीन लगाई गई हैं.