Deoria Road Accident :देवरिया सड़क हादसे में 3 की मौत, बेकाबू कंटेनर घर में घुसने से हुई तबाही
Deoria Road Accident : अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में जा घुसा ट्रक, ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे 3 लोगों की दर्दनाक मौत
Deoria Road Accident: देवरिया जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा रोड एक्सीडेंट सामने आया. इस सड़क हादसे में अनियंत्रित कंटेनर घर में घुस गया. इससे घर में सो रहे तीन लोगों की मौत हो गई.जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुबह सड़क के किनारे आग सेंकने के दौरान ये लोग चपेट में आ गए. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के बराव चौराहे का है.
अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा ट्रक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए एक घर में जा घुसा. जिसमे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक को सीज कर दिया गया है. और आरोपी चालक के खिलाफ मदनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं.
पत्थरों से लदा हुआ था ट्रक
घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी. अनियंत्रित ट्रक पत्थरों से लदा हुआ था. हादसे के बाद मलवा हटाने के लिए जेसीबी (JCB) मशीन लगाई गई हैं.