संतोष जायसवाल/चंदौली: जिले के जमुरना गांव के समीप सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कार्यकर्ताओं के साथ देश बनाओ, देश बचाओं पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया. पदयात्रा का नेतृत्व गाजीपुर के अभिषेक यादव कर रहे हैं. जो प्रदेश के 50 विधानसभाओं में पदयात्रा निकालते हुए चंदौली पहुंचे है. पदयात्रा में शामिल लोग जिले के चार दर्जन गांवों से गुजरते हुए माधोपुर में ‌रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद अगले दिन पदयात्रा अपने गंतव्य को रवाना होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे अभिषेक यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है. ऐसे जनता के बीच जाकर भाजपा सरकारों की साजिशों का भंडाफोड़ करने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पदयात्रा निकली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 50 विधानसभाओं का भ्रमण करने के बाद पदयात्रा चंदौली पहुंची है. जनता के बीच में सपा के प्रति काफी स्नेह है. वहीं वर्तमान सरकार के प्रति आक्रोश भी देखने को मिला है. ऐसे में सपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराने के लिए वह गांव गांव पदयात्रा निकाल रहे है. भाजपा का कृत्य उजागर हो चुका है. 


यह भी पढ़ें: Pilibhit: सीएमओ को मिली हाथ काटने की धमकी, आरोपों के घेरे में प्राइवेट हॉस्पिटल


सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जनता अब सच्चाई को समझ चुकी है. बीजेपी के लोग झूठ बोलकर सत्ता हासिल किया था. लेकिन अब उनकी पोल खुल चुकी है. बीजेपी का चेहरा बेनकाब हो चुका है. ऐसे में पदयात्रा के माध्यम से लोगों को बीजेपी की जन विरोधी नीतियों के बारें में बताने के साथ सकार को उखाड़ फेकने की अपील की जा रही है. इस दौरान सत्यनारायन राजभर, नन्दकुमार राय, अखिलेश सिंह, रामधनी यादव, रामजनम यादव, मुन्नीलाल मौर्य, उमेश प्रधान आदि मौजूद रहे.