5 अक्टूबर के बाद होगा अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का चुनाव, कार्यवाहक अध्यक्ष ने दी जानकारी
हरिद्वार पहुंचे देवेंद्र शास्त्री ने कहा,`13 अखाड़ों के प्रतिनिधि संत सामूहिक रूप से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. 5 अक्टूबर को प्रयागराज में नरेंद्र गिरी की षोडशी की रस्म होगी.
हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत के बाद अब अध्यक्ष पद खाली हो गया है. फिलहाल अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री महाराज कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हालांकि, बहुत जल्द अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है. इस बारे में अखाड़ा परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री ने जानकारी दी है.
5 अक्टूबर के बाद किया जाएगा अध्यक्ष का चुनाव
हरिद्वार पहुंचे देवेंद्र शास्त्री ने कहा,"13 अखाड़ों के प्रतिनिधि संत सामूहिक रूप से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. 5 अक्टूबर को प्रयागराज में नरेंद्र गिरी की षोडशी की रस्म होगी. इसके बाद ही नए अध्यक्ष का चुनाव किया जायेग. सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों से बातचीत चल रही है. 5 अक्टूबर के बाद प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की बैठक बुलाई जाएगी. उसी बैठक में सभी संतो की सहमति से नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा."
सोमवार को हुई थी महंत की मौत
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की लाश बीते सोमवार (20 सितंबर) को प्रयागराज स्थित बाघंबरी गद्दी मठ में पंखे से लटकते हुए मिली थी. उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरी, लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. नरेंद्र गिरि ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इन तीनों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी. फिलहाल तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
सीबीआई कर रही है मामले की जांच
सीबीआई ने शुक्रवार को इस मामले में प्रयागराज में अमर गिरी पवन महाराज की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर को आधार बनाकर नई एफआईआर दर्ज कर ली. सीबीआई की दिल्ली यूनिट ने आईपीसी की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की है यानी एजेंसी फिलहाल आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला मानकर इस केस की जांच करेगी. बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति की गई थी.
WATCH LIVE TV