Diarrhoea havoc: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में डायरिया बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है. डायरिया का सबसे ज्यादा कहर रावतपुर क्षेत्र में देखने को मिल रहा. बताया जा रहा है कि जिन इलाकों में डायरिया फैल है, वहां पर गंदगी के साथ सीवर का गंदा पानी नालियों में बजबजा रहा है. तो वहीं हैलेट अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. यहां एक बेड पर 2-2 मरीजों का हो रहा इलाज है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को शहर की महापौर प्रमिला पांडेय अचानक हैलट अस्पताल पहुंच गईं, जहां उन्होंने एक बेड पर 2-2 मरीजों को देख काफी नाराज हुई. महापौर ने बताया की यंहा पर एक बेड पर 2-2 मरीजों को रखा है, जिसको लेकर उन्होंने डॉक्टरों को कहा है कि डायरिया के मरीजों का इलाज अलग-अलग बेड पर किया जाए. साथ ही एक्सरे के लिए मरीजों को भटकाया न जाए और उनको समय से दवा मिले.


गुजैनी के बाद जूही बना हॉटस्पॉट
कानपुर में गुजैनी के बाद जूही क्षेत्र डायरिया का नया हॉटस्पॉट बन गया है. बुधवार को इस इलाके से 38 मरीज मिले थे. प्रशासनिक अमले ने एक दिन पहले ही हर संभव सहायता का वादा किया था, लेकिन इसके बावजूद दोपहर 12 बजे तक नालों में भरे पानी को मशीन के जरिए खींचा जा रहा था. 


पोस्टर चिपका कर सीएम से बचाने की लगाई गुहार
कानपुर में डायरिया से हाहाकार मचा हुआ है. लोगों में इसे लेकर डर और दहशत का आलम भी देखा जा रहा है. हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि लोगों ने अब सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगानी शुरू कर दी. इसी बाबत बुधवार को कई स्थानों पर पोस्टर भी चिपके देखे गए. इन पोस्टरों के जरिए सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई गई. पोस्टरों पर लिखा है- डायरिया के दंश से बचाओ योगी जी. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से परेशान लोगों ने इन पोस्टरों को चिपकाया है.