75 digital banking units in 75 districts : बैंक शाखाओं में जाकर पैसा निकालने और जमा करने जैसे बैंकिंग कामकाज के लिए तो बैंक ग्राहक आजकल कम ही शाखाओं पर जाते हैं. लेकिन अब देश में ऐसे भी डिजिटल बैंक (Digital Bank) होंगे, जिनका जमीन पर कोई ब्रांच नहीं होगी, इनका पूरा काम ऑनलाइन होगा. डिजिटल बैंकिंग यूनिट में बैंक कर्मियों की जीहुजूरी नहीं करनी होगी. खुद बैंक खाता खोलो, रात में 2-3 बजे कभी भी पैसा जमा करो या निकालो. कानपुर के अकबरपुर में भी ऐसी ब्रांच खोली गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने  (PM Modi) 24 बैंकों की ऐसी 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (Digital Banking Units) को हरी झंडी दिखाई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बजट 2022-23 में ऐसी डिजिटल बैंकिंग इकाइयों की घोषणा की थी.डिजिटल बैंकिंग के जरिये देश के दूरदराज इलाकों तक तेज गति से बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य है.5जी आने के बाद इसमें और क्रांति आएगी. एसबीआई समेत 11 सरकारी बैंक, 12 प्राइवेट बैंक औऱ एक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इस डिजिटल इंडिया अभियान में हिस्सेदारी की है. 


Digital Banking Unit की खूबियां -----



1.डिजिटल बैंक भी आम बैंक शाखाओं की तरह ही होंगे. मगर ये सेविंग अकाउंट खोलने, बैलेंस चेक करने, पासबुक प्रिंट करने, फंड ट्रांसफर, एफडी खोलने, धन निकासी और जमा करने, स्टॉप पेमेंट  से लेकर होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन संबंधित सभी कार्यवाही को ऑनलाइन पूरा करेंगे. इसमें कागजी काम कुछ भी नहीं होगा.


2. डिजिटल बैंकों में बैंक उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेंट से लेकर सभी बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी भी दी जाएगी. सभी बैंकिंग सुविधाएं 24 घंटे सातों दिन मुहैया कराई जाएंगी ऐसे डिजिटल बैंकों में 


3. बैंक उपभोक्ताओं को साइबर क्राइम, बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के तौरतरीके भी ऑनलाइन सिखाए जाएंगे.


4.  ऐसा नहीं है कि डिजिटल बैंक में कोई बैंक कर्मचारी नहीं होगा. रिजर्व बैंक के अनुसार, ऐसे डिजिटल बैंकिंग की निगरानी एक चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (Chief Operating Officer COO)के हाथों में होगी.


5. डीबीयू (DBUs) की पहुंच बढ़ाने के लिए डिजिटल बिजनेस फैसिलटेटर औऱ बिजनेस करेस्पांडेंट की नियुक्ति भी कर सकते हैं. 


6. पूरी तरह ऑनलाइन सुविधा देने वाले ऐसे बैंक मौजूदा बैंक शाखाओं के साथ नहीं खोले जा सकते. 


7. ऐसी डिजिटल बैंकिंग यूनिट में ग्राहकों और बैंक के बीच लेनदेन से लेकर सभी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी होगी.


8. RBI के अनुसार,ऐसे बैंकों में नए पुराने ग्राहकों की वीडियो केवाईसी होगी. सारे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड होंगे.


9. बैंक में इंटरैक्टिव बैंकर्स, जमा-निकासी की ऑटोमैटिक मशीन, कान्फ्रेंस यूनिट, डिजिटल वॉल होना जरूरी होगा. 


10. ग्रामीण बैंक, पेमेंट बैंक और स्थानीय बैंक छोड़कर अन्य सभी कामर्शियल बैंक ऐसी डिजिटल बैंक यूनिट टायर 1 से 6 सिटी में आरबीआई की मंजूरी के बिना खोल सकेंगे. 


 


RBI DIgital Banking Units by Amrish Trivedi on Scribd