दिव्यांग मेडिकल छात्रा ने कानपुर मेडिकल कॉलेज में टॉयलेट क्लीनर पीकर दी जान, पिता ने लगाए गंभीर आरोप
Kanpur GSVM Medical College : जीएसवीएम (GSVM) मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है. एमबीबीएस छात्रा की टॉयलेट क्लीनर पीकर मौत मामले में पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पिता का आरोप है कि बेटी रैगिंग से आहत थी.
Kanpur News : कानपुर के जीएसवीएम (GSVM) मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है. यहां एमबीबीएस छात्रा की टॉयलेट क्लीनर पीकर के बाद मौत हो गई. एमबीबीएस छात्रा की मौत को लेकर परिजनों ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की रैगिंग ली जा रही थी, इसलिए उसने ऐसा कदम उठा लिया.
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
एमबीबीएस छात्रा के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी दिव्यांग थी. लोग उसकी रैगिंग लेते थे, इसलिए बेटी ने ऐसा कदम उठाया. अब इस मामले पर यूजीसी से रैगिंग की शिकायत की गई है. इसकी रिपोर्ट भी तलब की गई है. इसमें कानपुर जिला अधिकारी, पुलिस आयुक्त और सीएमओ कानपुर से रिपोर्ट मांगी गई है.
यूजीसी को गुमनाम पत्र भेजे गए
कानपुर के मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से रैगिंग का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया है. सूत्र बताते हैं कि इस बार रैगिंग के आरोपी सामने नहीं हैं. इस मामले में यूजीसी को गुमनाम पत्र भेजे गए हैं और शिकायत की गई है. यूजीसी के द्वारा रिपोर्ट तलब होने के बाद अब मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने एक एंटी रैगिंग कमेटी को सक्रिय किया है.
एंटी रैगिंग कमेटी रख रही नजर
एंटी रैगिंग कमेटी ने मेडिकल कॉलेज में व्हाट्सएप ग्रुप से निगरानी रखने के आदेश जारी किए हैं. मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रों की क्लास उपस्थिति से लेकर हॉस्टल जाने की निगरानी, इस ग्रुप से डीन और प्राक्टर व यूजी टीचिंग इंचार्ज, वार्डन, सहायक वार्डन ग्रुप के माध्यम से जुड़कर निगरानी करेंगे.
WATCH: उत्तराखंड में अगले दो दिन हो सकती है बारिश, 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी