लखनऊ: अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल का आज परिनिर्वाण दिवस है, जिसको लेकर कई सारी बैनर पोस्टर लगे हैं. लेकिन, लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के समीप एक ऐसा पोस्टर लगा है जो खुद को आकर्षित कर रहा है. इस पोस्टर में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की पत्नी की फोटो है. पोस्टर में लिखा है- 'डॉक्टर साहब हम शर्मिंदा हैं. आपके कातिल जिंदा है'. आखिर इस पोस्टर के क्या मायने हैं, क्योंकि परिवार दो टुकड़े में बट गया है. अपना दल 'एस' को अनुप्रिया पटेल चला रही हैं. उनके पति आशीष पटेल यूपी में मंत्री हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी छोटी बेटी पल्लवी पटेल सिराथू से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पल्लवी पटेल बोलीं-सीबीआई जांच के लिए संघर्ष जारी रहेगा 
अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल सोमवार को हजरतगंज में अंबेडकर प्रतिमा के पास अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं. 2009 में अपने पिता डॉ. सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच की मांग की. इस दौरान उनके साथ अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष व उनकी मां कृष्णा पटेल भी मौजूद थीं. उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे.पल्लवी पटेल ने कहा कि मेरे पिता डॉ. सोनेलाल पटेल ने सामाजिक न्याय की लड़ाई में अपनी जान दी थी, लेकिन उनकी मौत की जांच नहीं की जा रही है. इसका जवाब सरकार को देना होगा. उन्होंने कहा कि डॉ. पटेल की हत्या की सीबीआई जांच के लिए संघर्ष जारी रहेगा. 


बता दें कि सोनेलाल पटेल का जन्म कन्नौज जिले के ग्राम बुगलयी में एक किसान परिवार में दो जुलाई 1950 को हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में किसानों, गरीबों व कमेरा समाज के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किया. उन्होंने चार नवंबर 1995 को पार्टी का गठन किया था. 17 अक्टूबर 2009 को एक सड़क दुर्घटना में उनका देहात हो गया था. डा. सोनेलाल पटेल की 10वीं पुण्यतिथि पर भारी संख्या में अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे थे. 


Haryanvi Dance: Aarju Dhillon ने लाल साड़ी में 2 Kilo Perfume हरियाणवी गाने पर मॉल में मचाया धमाल, मुड़ मुड़कर देखते रहे लोग!