यात्री ध्यान दें: गोरखपुर रूट पर जल्द शुरू होंगी ये ट्रेनें, कई तरह के सुविधाओं से होगी लैस
उत्तर प्रदेश के लोगों को रेलवे की तरफ से जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे खासकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार के लाखों यात्रियों को जल्द ही देश की प्रमुख ट्रेनों में सफर करने की सुविधा दे सकती है.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के लोगों को रेलवे की तरफ से जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे खासकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार के लाखों यात्रियों को जल्द ही देश की प्रमुख ट्रेनों में सफर करने की सुविधा दे सकती है. इसमें यात्रियों को राजधानी और वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा करने की सौगात मिल सकती है. इस योजना के लिए गोरखपुर रूट पर राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.
Mahashivratri 2022: बम-बम बोल रहा है काशी, इस वीडियो में देखिए बाबा विश्वनाथ का अलौकिक स्वरूप
चुनाव बाद होगा तारीख का ऐलान
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, एक प्रेसवार्ता में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस विषय पर तत्काल घोषणा तो नहीं कर सकता. हालांकि गोरखपुर रूट पर राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजधानी ट्रेन को लेकर कुछ दिक्कतें थी. ट्रेनों के बीच गैप और सही पाथ नहीं मिल पा रहा था. हालांकि मालगाड़ियों के लिए अलग से फ्रेट कारिडोर भी बन गया है. 10 मार्च को चुनाव खत्म होने के बाद इन ट्रेनों को संचालित करने की घोषणा कर दी जाएगी.
Mahashivratri: सीएम योगी ने महाशिवरात्रि के पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में की पूजा, देखें वीडियो
ट्रेनों में मिलेगी कई सुविधा
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश की 133 करोड़ जनता को सुविधा के लिए 400 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जानी है. ये ट्रेनें नई देसी तकनीकी से बनाई जा रही है. इसमे यात्रियों को कई तरह के लाभ मिलेंग. यात्रियों को झटके नहीं लगेंगे. वायर स्प्रिंग की जगह एयर कुशन लगाए जा रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही ट्रेनों को चलाने की शुरुआत की जाएगी.
यूपी में हो रहा रेलवे का विस्तार
प्रेसवार्ता में उन्होंने डबल इंजन की सरकार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में रेलवे का कायाकल्प हो रहा है. निर्माण कार्यों को समय से गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इसके अलावा आपको बता दें, ठंड और कोहरे के कारण कई सारी ट्रेनों को रद्द किया गया था. जिसे आज यानी मंगलवार से अपने निर्धारित समय से चलाई जाएंगी.
WATCH LIVE TV