अब घर बैठे कर सकते हैं गाड़ी परमिट के लिए अप्लाई, नहीं काटने पड़ेंगे बार-बार कार्यालय के चक्कर
यूपी के किसी भी शहर या गांव में रहने वाले को गाड़ी का परमिट (vehicle permit) बनवाने के लिए लखनऊ जाना पड़ता है. लेकिन, परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद प्रदेशवासियों को बहुत राहत मिलेगी. इससे आने-जाने में लगने वाले समय और पैसे में भी बचत होगी.
लखनऊ: अपनी गाड़ी का परमिट (vehicle permit) बनवाना कभी-कभी बहुत मुश्किल हो जाता है. एक परमिट बनवाने के लिए इधर-उधर जाकर चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा. अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए राहत भरी साबित हो सकती है. अब आपको गाड़ी का परमिट (vehicle permit) बनवाने के लिए लखनऊ मुख्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए आप घर बैठे ही अप्लाई सर सकते हैं. दरअसल, संभागीय परिवहन विभाग (Divisional Transport Department) ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया है.
यूपी सरकार के इस विभाग में निकलेंगी बंपर नौकरियां, जानें किन पदों पर होंगी भर्तियां?
इसके लिए आप 4.0 सॉफ्टवेयर के जरिए परमिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद जब आपका परमिट बन जाएगा तो इसे रिसीव करने के लिए आपको संबंधित दफ्तर भी नहीं जाना होगा, आपका गाड़ी परमिट पोस्ट के माध्यम से आपके घर आ जाएगा.
हरीश रावत का मौन व्रत राजनीतिक गलियारों में हो गया फेमस, बाकी दल खूब ले रहे चुटकी
गौरतलब है कि यूपी के किसी भी शहर या गांव में रहने वाले को गाड़ी का परमिट (vehicle permit) बनवाने के लिए लखनऊ जाना पड़ता है. लेकिन, परिवहन विभाग के इस फैसले के बाद प्रदेशवासियों को बहुत राहत मिलेगी. इससे आने-जाने में लगने वाले समय और पैसे में भी बचत होगी.
इस वेबसाइट पर कर सकते हैं अप्लाई
बता दें, आप इस वेबसाइट https://upsrtc.com/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. कभी-कभी किसी तकनीकी समस्या की वजह से साइट खुलने में देरी लगाती है, लेकिन कोशिश करते रहें. इससे आपका काम आसान होगा.
WATCH LIVE TV