शिक्षा माफिया डॉ के एल पटेल की दस करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रयागराज पुलिस ने की कार्रवाई
शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के सरगना डॉ केएल पटेल की दस करोड़ की संपत्ति को पुलिस और प्रशासन ने कुर्क कर दिया है. शिवकुटी थाना क्षेत्र के ममफोर्डगंज स्थित करीब 10 करोड़ कीमत के दो मकानों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है.
मो. गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में माफिया अपराधियों के अवैध साम्राज्य के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. पहले प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके गिरोह के अवैध साम्राज्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली थी तो वहीं आज प्रयागराज में कुख्यात शिक्षा माफिया डॉक्टर केएल पटेल के अवैध साम्राज्य के खिलाफ प्रयागराज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.
शिवकुटी थाना क्षेत्र के ममफोर्डगंज स्थित करीब 10 करोड़ कीमत के दो मकानों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है. कुर्की की कार्रवाई से पहले ढोल नगाड़े के साथ डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई. मुनादी के बाद मकान पर सरकारी ताला लगाकर नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिया गया है. शिक्षा माफिया डॉक्टर केएल पटेल के खिलाफ 2 साल पहले प्रयागराज के सोरांव थाने में गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. मौजूदा समय में डॉक्टर के एल पटेल जेल में बंद है.
डॉक्टर के एल पटेल पर 69000 सहायक शिक्षक भर्ती, यूपीटीईटी और मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाला समेत कई अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी धांधली का आरोप है. भर्ती परीक्षाओं में धांधली के आरोपों के बाद हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके अवैध साम्राज्य को खंगालना भी शुरू कर दिया था, जिसमें आज करीब दस करोड़ कीमत की संपत्ति को कुर्क किया गया है. शिक्षा माफिया डॉ के एल पटेल मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में भी नाम सामने आया था. इसके अलावा यूपी की कई सरकारी भर्तियों में भी धांधली कराने समेत कई गंभीर आरोप में मुकदमा दर्ज है. मौजूदा समय में डॉक्टर केवल पटेल जेल में बंद है. उसके गिरोह से जुड़े कई सदस्यों की भी प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है. ऐसे में अब उसके अवैध साम्राज्य को कुर्क करने की कार्रवाई प्रयागराज प्रशासन ने शुरू कर दी है, जिसकी शुरुआत आज शहर के सबसे पॉश इलाके मंफोर्डगंज में करीब 10 करोड़ कीमत की संपत्ति को कुर्क कर शुरू किया है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अभी आगे भी उसकी संपत्तियों को खंगाला जा रहा है. जिसको कुर्क किया जाएगा.