Viral Video: आपने सुपरस्टार राजेश खन्ना की 1971 में रिलीज हुई चर्चित फिल्म 'हाथी मेरे साथी' तो दिखी ही होगी, जिसमें राजू की भूमिका में राजेश खन्ना चार हाथियों के साथ दिखाई देते हैं. सड़क किनारे प्रदर्शन कर वे अपनी रोजी रोटी चलाते हैं. हाथी की दरियादिली और दोस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी पेड़ पर चढ़कर अपनी सूंड़ से कटहल (Elephant Plucking Jackfruit) तोड़ता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपलोड किया गया है. लोग इस वीडियो पर लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं. आप पहले यह वीडियो देख लीजिए.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएफएस ऑफिसर ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक हाथी पेड़ पर चढ़कर अपनी सूंड़ से कटहल गिराता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान पास खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. आपको बता दें सुशांत नंदा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. कई बार तो इनके ट्वीट को उद्योगपति आनंद महिंद्र ने भी रिट्वीट किया है.


सांड पर सवार होकर सड़क पर निकला बाहुबली, भल्लालदेव की तरह मचा दिया गदर


17 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है वीडियो
इस वीडियो को अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ग्यारह हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक चुके हैं और कई बार इस वीडियो को रिट्वीट किया जा चुका है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग लगातार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने हाथी के इस तारीफ की ताली बजाते हुए इमोजी भी पोस्ट किया. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि हाथी को पेड़ पर चढ़ने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है. एक ट्विटर ने तो इसे क्यूट मूमेंट कहा.


गरीबों का मसीहा बना हाथी, पेड़ पर चढ़कर तोड़े कटहल, देखें Video