जयपाल/वाराणसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के वाराणसी (Varanasi) में पिछले दिनों रोहनिया इलाके में दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले बदमाशों और कमिश्नरेट पुलिस के बीच सोमवार सुबह बड़ागांव इलाके में मुठभेड़ (Encounter) हो गई.  रिंग रोड किनारे हुई मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलियां चलीं. इस एनकाउंटर दो बदमाश मारे गए हैं जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया. मौका ए वारदात के लिए फील्ड यूनिट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी रवाना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये सामान हुआ बरामद
बदमाशों के पास से एक 9 mm Browning पिस्टल और एक 32 बोर का पिस्टल बरामद हुआ है. उनके पास से एक काले रंग की बाइक, मोबाइल फोन और कुछ कागजात बरामद किए गए हैं.


बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की घेराबंदी
शातिर बदमाशों के मूवमेंट को इंटरसेप्ट करने हेतु वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस (Crime Branch and Bargaon Police) की टीम ने घेराबंदी की. अपने को घिरता हुआ देख क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस टीम पर बदमाशों ने कई राउंड फायर किए. इस Encounter में क्राइम ब्रांच के आरक्षी शिव बाबू को गोली लगी है. पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए और तीसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. यहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। 


9 mm Browning पिस्टल के मिलान की कार्यवाही हेतु भेजा गया हेड आर्मोरर


पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश (Police Commissioner A. Satish Ganesh) के मुताबिक मौके पर फील्ड यूनिट सहित अन्य अधिकारियों को रवाना किया गया है. हाल ही में दरोगा की लूटी हुई पिस्टल से बरामद 9 mm Browning पिस्टल के मिलान की कार्यवाही हेतु हेड आर्मोरर को भेजा गया है. ये पिस्टल वही है जिसे लक्सा थाने में तैनात दरोगा अजय कुमार पर कुछ दिन पहले ही जान लेवा हमला किया गया था. इसके बाद से ही पुलिस को बदमाशों की तलाश थी.


WATCH: दोस्तों की दबंगई, शराब नहीं पिलाई तो चप्पलों से पीटा



पुलिस दोबारा उठा लेगी और समाज में होगी बदनामी, इस डर से प्रॉपर्टी डीलर ने लगाई फांसी, जानें क्या हुआ ऐसा!