ENG vs AUS 2nd Test: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट कल से, देखें हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग-11 और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोमांच देखने को मिला. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. अब दूसरा टेस्ट मैच 28 जून बुधवार को खेला जाएगा. यह मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट पर होगा.
ENG Vs AUS 2nd Test Live Streaming: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोमांच देखने को मिला. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. अब दूसरा टेस्ट मैच 28 जून बुधवार को खेला जाएगा. यह मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट पर होगा. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी.
दूसरा टेस्ट मैच (Ashes 2023, ENG vs AUS 2nd Test)
5 मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून बुधवार से 2 जुलाई रविवार के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के टेस्ट में हेड टू हेड आंकड़े देखें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 357 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 151 जबकि इंग्लैंड ने 110 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं लॉर्ड्स में भी कंगारू टीम का रिकॉर्ड जबरदस्त है. दोनों टीमों के बीच यहां 37 मुकाबले हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 15 जबकि इंग्लैंड को 7 मैचों में जीत मिली है.
भारत में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (How To Watch Ashes 2023 Live Streaming)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. मैच को
सोनी स्पोर्ट्स TEN 5 SD और HD चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा मोबाइल पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप के जरिए देखी जा सकती है.
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग-11
जैक क्राउली, बेन ड्यूकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन.
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग-11
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड, मिचल स्टार्क.