ENG vs BAN T20 Series Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे बांग्लादेश और इंग्लैड टी-20 सीरीज, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
ENG vs BAN T20 Series Live Streaming: बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला शुरू होने जा रही है. नीचे देखें टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल. साथ ही इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो कहां देख सकते हैं.
ENG vs BAN T20 Series Live Streaming: इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां 3 वनडे मैचों की सीरीज हो चुकी है, जिसको इंग्लिश टीम ने अपने नाम किया है. जिसके बाद अब तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला की बारी है. जिसमें मेजबान टीम वापसी की कोशिश करती नजर आएगी. नीचे देखें टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल. साथ ही इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो कहां देख सकते हैं.
इंग्लैंड ने वनडे सीरीज की थी अपने नाम
इंग्लैंड की टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया था. जहां पहले मुकाबले में उसने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश को 132 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी. हालांकि बांग्लादेश ने आखिरी मैच को 50 रनों से जीतकर इंग्लिश टीम को क्लीन स्वीप करने से रोका था. वहीं अब वह वनडे की हार का बदला टी-20 सीरीज को जीतकर लेना चाहेगा.
कब खेले जाएंगे टी-20 मैच
पहला मैच 9 मार्च को जहूर अहमद चौधरी स्टेडिम में खेला जाएगा.
दूसरा टी-20 मैच - 12 मार्च को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
तीसरा टी20 मैच 14 मार्च को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
टाइमिंग - ये सभी मैच लोकल टाइम के अनुसार शाम 6 बजे शुरू होंगे.
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का भारत में आप लाइव प्रसारण नहीं देख पाएंगे. हालांकि आप मोबाइल पर फैनकोड एप और वेबसाइट के जरिए लाइवस्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
पहले दो टी-20 के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, हसन महमूद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, मुस्तफिजुर रहमान, रेजौर रहमान राजा, रोनी तालुकदार, शमीम हुसैन , तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, तौहीद हृदय.
पहले दो टी-20 के लिए इंग्लैंड की टीम
जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, डेविड मालन, मोईन अली, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, रेहान अहमद, रीस टॉपली, क्रिस वोक्स.