Etawah News: इटावा में सरेआम छात्र को गोलियों से भूना, लड़की का प्रेम प्रसंग बनी हत्या की वजह
Etawah News: यूपी के इटावा से हत्या का मामला सामने आया है. यहां देर रात अपने दोस्त के साथ लौट रहे एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
अन्नू चौरसिया/इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा से सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां देर रात होटल से खाना खा कर लौट रहे छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हत्या किसी लड़की को लेकर हुई है. फिलहाल घटना के बाद पूरे इलाके में दहसत का माहौल है.
होटल से लौटते समय हत्या
इटावा के थाना फ़्रेंड्स कालोनी में देर रात शिवम यादव नामक युवक अपने दोस्त सोहैल के साथ होटल से खाना खा कर जब लौट रहा था. इसी बीच अज्ञात बाइक सवारों ने शिवम को गोली मार दी. इसके बाद शिवम को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने शिवम को मृत घोषित कर दिया.
लड़की बताई जा रही वजह
जानकारी के अनुसार शिवम यादव की हत्या का कारण एक लड़की बताई जा रही है. प्रेम प्रसंग का ऐंगल भी निकल कर सामने आया है. फिलहाल जांच के बाद ही मालूम पड़ने वाला है कि हत्या करने के पीछे क्या वजह रही होगी.
भाई ने लगाई गुहार
वहीं इस मामले म्रतक के भाई संजीव का कहना है कि हमारा भाई घर से खाना खाने के लिए निकला था. उसकी साजिश के तहत गोली मारकर हत्या कर दी गई है. विवाद आपस का ही रहा होगा, हमारी प्रशासन से मांग है कि 24 घंटे के अंदर बदमाशों की गिरफ्तारी हो अगर गिरफ्तारी नही होती है. तो मेरा पूरा परिवार आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएगा.
पुलिस बल मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने शव को मार्चरी हाउस भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
SSP ने दी जानकारी
इस मामले में एसएसपी का कहना है कि फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मंडी के पास में स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्र शिवम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. प्रथम दृष्टया मामला किसी लड़की का बताया जा रहा है इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपियों को चिन्हित किया जा चुका है दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
WATCH: सीमा हैदर से यूपी ATS ने 8 घंटे की पूछताछ, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी