Farmani Naaz: जानें कौन हैं फरमानी नाज, जो `हर हर शंभू` गाकर आईं उलेमाओं के निशाने पर
Farmani Naaz Story: `हर-हर शंभू` गाना गाकर सुर्खियों में आईं फरमानी नाज मुजफ्फरनगर के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. बेटे के गले में बीमारी होने के चलते फरमानी के ससुराल वाले उसे परेशान करते थे. जिसके बाद फरमानी अपने मायके आ गईं. यहीं से उन्हें एक सिंगर के तौर पर नई पहचान मिली. आइए जानते हैं `हर-हर शंभू` फेम फरमानी के बारे में....
Har Har Shambhu Singer Farmani Naaz: मुजफ्फरनगर/नीरज त्यागी: इंडियन आइडल फेम सिंगर और यूट्यूबर फरमानी नाज (Farmani Naaz) सुर्खियों में बनी हुई हैं. सावन महीने में 'हर हर शंभू' (Har Har Shambhu) भजन गाने पर देवबंद के उलेमा उनसे नाराज हो गए हैं. देवबंद के मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा है कि इस्लाम में किसी भी तरह के नाच-गाने की मनाही है. मुसलमान होते हुए अगर कोई गाना गाता है, तो यह गुनाह है. यह शरीयत के खिलाफ है. नाज के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया गया है. वहीं, फरमानी नाज का कहना है कि वह एक कलाकार हैं. उन्हें हर तरह के गीत गाने पड़ते हैं. आइए जानते हैं 'हर-हर शंभू' गाने वाली फरमानी नाज के बारे में....
ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग होकर मायके में आकर रहने लगीं फरमानी
फरमानी नाज मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली हैं. उनकी शादी 25 मार्च 2017 को मेरठ के छोटा हसनपुर गांव के रहने वाले इमरान से हुई थी. शादी के एक साल बाद बेटा होने के बाद से ही फरमानी को ससुराल वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया. बताया गया कि फरमानी के बेटे के गले में कोई बीमारी थी. वह जो भी खाता था, वह सब नाक से निकल जाता था. इस वजह से ससुराल वाले फरमानी को प्रताड़ित करते थे. इसके साथ ही बेटे के इलाज के लिए उस पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाते थे. जिससे परेशान होकर फरमानी अपने बेटे के साथ मायके आकर रहने लगी.
यह भी पढ़ें- ‘हर-हर शंभू’ गाना गाने वाली सिंगर फरमानी नाज के खिलाफ फतवा जारी, उलेमा बोले-यह शरीयत के खिलाफ
गांव के युवक ने डाली थी यूट्यूब पर पहली वीडियो
फरमानी की मां फातिमा ने बताया कि गांव के ही एक युवक राहुल उर्फ भूरा के पास बाहर से कुछ लोग वीडियो बनाने के लिए आते थे. एक दिन उन लोगों ने फरमानी को गाते सुना जो उन्हें बहुत पसंद आया. फिर क्या था, उन्होंने फरमानी का गाना रिकॉर्ड कर यूट्यूब चैनल पर डाल दिया. लोगों ने गाने की जमकर सराहना की. इसके बाद फरमानी ने देश के जाने माने सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) में भी पार्टिसिपेट किया. हालांकि, बेटे की तबियत खराब होने के चलते उन्हें वापस आना पड़ा. लेकिन फरमानी यहीं नहीं रुकीं. वह एक यूट्यूब सिंगर बनकर सामने आईं. वह यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालने लगीं. फरमानी अपने बच्चे का पालन-पोषण गाना गाकर ही करती हैं.
बेटे के ऑपरेशन के चलते इंडियन आइडल से आना पड़ा था वापस
वहीं, अपने बारे में बताते हुए यूट्यूबर व सिंगर नाज ने बताया कि मैं आज जहां हूं वहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. मुझे हमेशा से गाने का शौक था, लेकिन इतना मौका नहीं मिला. शादी टूटने के बाद भी मैंने कई महीने ससुरालवालों का इंतजार किया, लेकिन कोई लेने नहीं आया. बेटे का ऑपरेशन कराया, उसे भी देखने नहीं आए. मेरे पति ने जब दूसरी शादी कर ली तो मेरी उम्मीद टूट गई. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. नाज ने कहा कि ऊपर वाले ने मुझे आवाज दी है, तो मैंने गाना शुरू कर दिया. फरमानी ने बताया कि उनका पहला गाना लता जी का सॉन्ग था, जो पब्लिक को बहुत अच्छा लगा था. इंडियन आइडल में भी उन्हें अगले राउंड के लिए गोल्डन टिकट मिल गया था, लेकिन उस दौरान बेटे का ऑपरेशन था. इसलिए उन्हें वापस आना पड़ा.
यह भी पढ़ें- आखिर पांच साल की बच्ची को पेंसिल, इरेजर और मैगी के लिए क्यों पीएम से मांगनी पड़ी मदद
पति ने बिना तलाक दिए की दूसरी शादी
फातिमा ने बताया कि फरमानी के पति ने बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली. वहीं, हर-हर शंभू गीत को लेकर हो रहे विवाद पर उनका कहना है कि लोग एतराज करते हैं कि एक मुस्लिम लड़की गाना गा रही है. लेकिन वह एक कलाकार है. ऐसे में उसे हर तरह के गीत गाने पड़ते हैं. एक मां होने के नाते भी बच्चे को पालने के लिए उसे सब कुछ करना पड़ता है. जिन्हें यह गाना अच्छा नहीं लग रहा है, वह इस बात को नहीं देख रहे हैं कि वह अपने बच्चे को भी पाल रही है. उन्होंने बताया कि बेटी फरमानी नमाज भी पढ़ती है, रोजा भी रखती है. उन्होंने बताया कि मंत्री संजीव बालियान ने मेरी बेटी को सम्मानित भी किया है. इसके साथ ही उसके बेटे का इलाज कराने के लिए मदद की. इसके लिए वह उनका धन्यवाद करती हैं.
"कलाकार होने के नाते हर तरह के गाने गाती हूं"
वहीं, हाल ही में चल रहे विवाद पर फरमानी ने कहा कि सावन में मैंने "हर हर शंभू" गाना गाया. यह गाना मैंने अपने स्टूडियो से रिलीज किया है. फरमानी ने आगे कहा कि कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता. हम जब अपने स्टूडियो में काम करते हैं, तो भूल जाते हैं कि हम कौन हैं. हम सिर्फ कलाकार हैं यही समझ कर काम करते हैं. लोगों को अच्छा सुनाने का हमारा काम है. लोग इंतजार करते हैं कि हम उनके लिए कुछ अच्छा लाएंगे. नाज ने बताया कि उनका कव्वाली का भी चैनल है. भक्ति का भी चैनल है. कलाकार होने के नाते वो सभी तरह के गाने गाती हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कोई भी सिंगिंग और म्यूजिक को धर्म से न जोड़ें.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: E-KYC की लास्ट डेट खत्म, जानें किसानों के खाते में कब आएंगे 12वीं किस्त के पैसे
Har Har Shambhu: फरमानी नाज ने गाया भोले नाथ का गाना, उलेमा ने दे दी धमकी!