फर्रुखाबाद: यूपी के कानपुर में शुक्रवार (3 जून) को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में कोर्ट ने जफर हयात हाशमी समेत चार आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं कानपुर में हुई जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर अब नई चीजें सामने आने लगी हैं. कानपुर हिंसा पर पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस सांसद सलमान खुर्शीद के साथ बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद का बयान सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दंगा जैसी चीजों को नहीं देना चाहिए बढ़ावा
वहीं कानपुर दंगे पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि बीजेपी ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए अपने प्रवक्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की है. खु्र्शीद ने कहा कि दंगा जैसी चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. 


योगी सरकार की दहशत अपराधियों के दिलों में बरकरार-मुकेश राजपूत
उधर दूसरी तरफ फर्रुखाबाद के वर्तमान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि योगी सरकार की दहशत अपराधियों के दिलों में बरकरार है. घटना के बाद अब अपराधी सरेंडर करने की सोच रहे हैं. कहीं भी सरकार मैं अपराधियों की दहशत कम नहीं है. अपराधी अब अपने आप को बचाने की व्यवस्था में सरेंडर कर रहे हैं.


हमारी सरकार में की गई थी 25% शिक्षा के अधिकार की व्यवस्था
रविवार को फर्रुखाबाद पहुंचे देश के पूर्व विदेश मंत्री फर्रुखाबाद से सांसद सलमान खुर्शीद एक विद्यालय के निजी कार्यक्रम में शामिल होने देर रात पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार हमारी सरकार ने शुरू किया था. यह अधिकार वर्तमान सरकार पूरा नहीं कर पा रही है. 25% शिक्षा के अधिकार में छात्रों को अच्छे स्कूल में शिक्षा देने की व्यवस्था हमारी सरकार में की गई थी. सरकार उन 25% को भी दाखिला नहीं डलवा पा रही है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि जब निर्धन बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मुहैया होगी, तभी भारत विश्व गुरु बन सकेगा.


कानपुर में हुई जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर अब नई चीजें सामने आने लगी हैं. बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी के दौरान जिन पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया गया था, उसके लिए उपद्रवियों ने बोतलों में पेट्रोल भरा था. यह तेल एक लाइसेंस्ड पेट्रोल पंप से लिया गया था, जिसे अब प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है. उसका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है.


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 6 जून के बड़े समाचार


उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत, पीएम ने जताया शोक


WATCH LIVE TV