सहारनपुर: यूपी पुलिस का खौफ अपराधियों के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है. सहारनपुर में गैंग्स्टर के अपराधी ने थाने पहुंचकर भविष्य में अपराध न करने की न केवल कसम खाई बल्कि सरेंडर भी कर दिया. इतना ही नहीं हाथ उठाकर अपराध करने से तौबा भी की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना अपराध मुक्त भयमुक्त बने प्रदेश और खाकी का खौफ इतना हो कि अपराधी अपराध करने से घबराए और आज इसी सपने में एक कड़ी और जुड़ गई. सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र में अशरफ उर्फ नानू पुत्र महमूद निवासी नन्हेड़ा बुड्ढा खेड़ा थाना नागल ने रविवार को थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी के सामने भविष्य में कभी भी अपराध ना करने की कसम खाई. अपराधी पुलिस का खौफ साफ दिखाई दे रहा था. 


यह पहली बार नहीं है जब थाना नागल में किसी अपराधी ने आत्मसमर्पण किया इससे पूर्व भी थाने में अनीश पुत्र असगर भी कानून के डर से अपराधों से तौबा कर आत्मसमर्पण कर चुका है. जिले में कई अपराधी ऐसे हैं जो विभिन्न थानों में जाकर अपराधों से तौबा कर आत्मसमर्पण कर चुके हैं. सरेंडर करते हुए अशरफ ने कहा कि उसे कानून से डर लगता है और अब वह कभी अपराध नहीं करेगा. आपको बता दें कि इस अपराधी पर गोकशी गुंडा एक्ट आदि के दर्जनों मामले स्थानीय थानों में दर्ज हैं.


WATCH LIVE TV