Round2hell Youtube Channel के मालिक पर दर्ज हुई FIR,देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप
Moradabad Police: राउंड 2 हेल यूट्यूब चैनल (Round2hell Youtube Channel) को अक्टूबर 2016 में क्रिएट किया गया है. इस यूट्यूब चैनल का मालिक वसीम है. इस यूट्यूब चैनल पर 27 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
मुरादाबाद: राउंड 2 हेल यू-ट्यूब चैनल (Round2hell Youtube Channel) पर देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी का एक वीडियो अपलोड किया गया है. जोकि तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के साथ राउंड 2 हेल चैनल के संचालकों के खिलाफ पाकबड़ा थाना में मुकदमा दर्ज हो गया है. पुलिस ने राउंड2 हेल चैनल के मालिक वसीम के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है.
वसीम के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि राउंड 2 हेल नाम से एक यू-ट्यूब चैनल है. जिसका संचालन वसीम निवासी महलकपुर रोड इस्लाम नगर पाकबड़ा के द्वारा किया गया है. जिसमें समुदाय विशेष के लोगों की भावनाएं आहत हुई है. इस संबंध में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. वसीम को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है. जल्द और जानकारी लेकर उसके साथियों के नाम भी लिखे जाएंगे. आगे और तथ्यों के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि वायरल वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. इस वीडियो का क्लिप ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. मामले का संज्ञान लेकर यू-ट्यूबर वसीम के खिलाफ और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. इस मामले में वसीम के भाई नदीम ने बताया कि वायरल वीडियो में शिकायत हुई है, इस बात की मुझे जानकारी हुई है, जबकि वीडियो चार साल पुरानी है. इसको लेकर वसीम ने माफिनामा लगा दिया है.
बता दें कि राउंड 2 हेल यूट्यूब चैनल को अक्टूबर 2016 में क्रिएट किया गया है. इस यूट्यूब चैनल का मालिक वसीम है. इस यूट्यूब चैनल पर 27 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. चार साल पुराने वीडियो को लेकर यह चैनल चर्चाओं में आ गया है.
Punjabi Song Viral Video: पंजाबी गाने का लड़की पर चढ़ा ऐसा खुमार, जीम में लगाने लगी ठुमके