अभिषेक माथुर/हापुड़ : धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. बताया जा रहा है कि देखते ही देखते फैक्ट्री से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. कुछ ही देर में एसपी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.  फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लास्ट से उड़ी छत
आग इतनी जबरदस्त थी कि उस पर काबू पाने के लिए हापुड़ के अलावा मेरठ और गाजियाबाद से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फैक्ट्री में रखे केमिकल में आग लगने की वजह से फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कतों का सामना करना पड़ा. फैक्ट्री में आग इतनी जबरदस्त थी कि वहां ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री की छत भी उड़ गई. आग लगने के दौरान इलाके में भगदड़ जैसे हालात रहे. 


केमिकल में लगी आग


जानकारी के अनुसार दर्शन गोयल की हापुड़ मेरठ सीमा स्थित धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रांस जमुना केमिकल की फैक्ट्री है. दर्शन गोयल देर शाम फैक्ट्री बंद कर अपने घर चले गए थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि उनकी फैक्ट्री से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठ रही है. सूचना मिलते ही वह तत्काल फैक्ट्री पहुंच गए. केमिकल में आग की वजह से आग को बुझाना मुश्किल हो रहा था. कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक करीब आधा दर्जन से अधिक मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि फायर ब्रिगेड कर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है. आग से किसी भी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने की वजह से ब्लास्ट होने के कारण फैक्ट्री की छत उड़ गई. केमिकल फैक्ट्री में आग से लाखों रुपए के नुकसान होना बताया जा रहा है. फैक्ट्री में आग किन परिस्थितियों में लगी इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.


WATCH: प्रयागराज केस में उस्मान के एनकाउंटर को पत्नी ने बताया झूठा, बताई मुठभेड़ वाली रात की पूरी कहानी