Firozabad: दूल्हे की हरकत देख भड़की लड़की ने शादी से किया इंकार, बिन दुल्हन लौटी बारात
Firozabad News: यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक शादी के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला, जहां दूल्हे की हरकत से भड़की दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी. जिसके बाद बारात बेरंग लौट गई.
प्रेमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन के बीच तकरार की खबरें खूब सामने आती हैं. ऐसा ही एक मामला फिरोजाबाद जिले से सामने आया है. जहां शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला निवासी एक युवक की बारात थाना क्षेत्र के गांव में गई थी. घर में जश्न का माहौल था, दूल्हा और दुल्हन के बीच जयमाल की रस्म भी हो गई. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि कन्यादान के समय दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल यादव कॉलोनी निवासी युवक की शादी नगला झाल निवासी युवती के साथ तय हुई थी. मंगलवार को बारात नगला झाल पहुंची. बारात के पहुंचते ही दुल्हन के मोहल्ले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में शादी की रस्म सादगी पूर्वक कराने पर सहमति बन गई. बैंड बाजे वालों को लौटा दिया गया. घुड़चढ़ी भी सादगी पूर्वक हुई और बारौटी और जयमाला का कार्यक्रम भी सकुशल संपन्न हो गया.
Ghaziabad Rapidx Train: ट्रेन में महिलाओं के लिए रिजर्व होगा कोच,मिलेंगी ये सुविधाएं
दूल्हे की हरकतें देख बिदक गई दुल्हन
जयमाला के बाद जब दुल्हा और दुल्हन खाने की टेबल पर बैठे तो दुल्हन की सहेलियों ने कुछ हंसी मजाक शुरू कर दी. जिस पर दूल्हा ने उन्हें टोका और कहा कि आपके यहां व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, और आप लोग इस तरह का मजाक कर रहे हैं. मामला बढ़ता लेकिन वहां मौजूद कुछ सभ्रांत लोगों ने शांत करा दिया. इसके बाद कन्यादान की रस्म शुरू हुईं. यहां दुल्हन दूल्हे की हरकतें देख कर बिदक गई और उसने शादी से इंकार कर दिया.
दुल्हन ने शादी से किया इनकार
जिसके बाद सन्नाटा पसर गया. दुल्हन को काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने कहा कि अगर उस पर दवाब डाला तो वह जहर खाकर जान दे देगी, लेकिन इससे विवाह नहीं करेगी. इसके बाद दोनों पक्ष अपने बच्चों की शादी के लिए दूसरा विकल्प खोजने लगे. बताया जाता है कि दूल्हा पक्ष ने वहीं पास के गांव से ही किसी युवती से विवाह की बात तय की है. उधर लड़की पक्ष भी दूसरे लड़के की तलाश में जुट गया है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि मामल उनके संज्ञान में नहीं है.
WATCH: मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, किरन रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल को मिला स्वतंत्र प्रभार कानून मंत्रालय