लखनऊ: आज के इस टेक्नोलॉजी वाले युग में अधिकतर डाक्यूमेंट्स माइक्रोचिप से लैस हो गए हैं. ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस भी इससे अछूता नहीं है. कुछ साल पहले तक नॉर्मल कार्ड जैसे दिखने वाले ड्राइविंग लाइसेंस भी अब स्मार्ट हो गए हैं. इनका उपयोग भी बढ़ गया है. हर कोई स्मार्ट कार्ड रखना चाहता है और यह बेहद जरूरी भी हो गया है. ऐसे में अगर आपके पास अभी तक स्मार्ट कार्ड नहीं है तो जल्द से जल्द इसके लिए अप्लाई करें. इस खबर में हम आपको स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने का तरीका बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Junior Aided Exam: संशोधित 'आंसर की' जारी, जानें कैसे होगी डाउनलोड


क्या है स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस?


सबसे पहले बात करते हैं कि स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस है क्या? दरअसल, यह एक प्लास्टिक का कार्ड होता है, जिसमें एक माइक्रोचिप लगी होती है. इतना ही नहीं, स्मार्ट कार्ड में आपका बायोमेट्रिक डेटा, जैसे उंगलियों के निशान, ब्लड ग्रुप आदि सेव होता है. इसके अलावा यह काफी हैंडी होता है. वहीं, प्लास्टिक का बना होने के कारण इसके फटने या पानी में खराब होने की संभावना नहीं होती है. इसे आप आराम से अपने पास रख सकते हैं. जबकि ट्रेडिशनल डीएल में यह सुविधाएं नहीं हैं. तो आइये जानते हैं स्मार्ट DL अप्लाई करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस- 


1. स्मार्ट DL के लिए आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट  www.upsrtc.com पर जाना होगा.
2. यहां आपको Online Registration for smart card ऑप्शन मिलेगा. यहां से आप Application form डाउनलोड करें .
3. Application form को भरकर उसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें.
4. इसके बाद आरटीओ ऑफिस जाकर Application form जमा करें. साथ ही आवश्यक फीस का भुगतान करें.
5. ड्राइविंग टेस्ट के लिए शेड्यूल बुक करें.
7. ड्राइविंग टेस्ट क्लियर होने के बाद अपने फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैनिंग और फोटो का बायोमेट्रिक्स सबमिट करें.
8. इस पूरी प्रक्रिया के होने के बाद आपके द्वारा दिए गए पते पर स्मार्ट DLजारी कर दिया जाएगा.


WATCH LIVE TV