UP Junior Aided Exam: संशोधित 'आंसर की' जारी, जानें कैसे होगी डाउनलोड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1025124

UP Junior Aided Exam: संशोधित 'आंसर की' जारी, जानें कैसे होगी डाउनलोड

विषय विशेषज्ञों से आपत्तियों का समाधान कर संशोधित आसर की (Answer Key) कल यानि 10 नवंबर को जारी की गई है.

 UP Junior Aided Exam: संशोधित 'आंसर की' जारी, जानें कैसे होगी डाउनलोड

लखनऊ: यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 की आंसर की (Answer key) जारी कर दी है. दरअसल, 22 अक्टूबर को आंसर की (Answer Key) जारी की गई थी. जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया, उन्हें आंसर की (Answer Key)के संबंध में अपनी आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 26 अक्टूबर तक का समय दिया गया था. इसके बाद विषय विशेषज्ञों से आपत्तियों का समाधान कर संशोधित आसर की (Answer Key) कल यानि 10 नवंबर को जारी की गई है.

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में अब विवाहित बेटी भी होगी अनुकंपा नौकरी की हकदार

इस प्रकार देखें आंसर की (Answer key)
1. सबसे पहले यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जाएं.
2. वेबसाइट के होम पेज पर नोटिफिकेशन कॉलम में जाएं.
3. वहां आपको JASE 2021 के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों की आंसर की मिलेंगी.
4, आंसर की (Answer key) को चेक कर, उसका PDF डाउनलोड कर लें.

बता दें कि यह आंसर की (Answer key) 19 नवंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. जल्द ही परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने की भी संभावना है.

Answer Key की PDF फाइल देखने के लिए क्लिक करें ये लिंक
https://updeled.gov.in/PDFFile/JASE_2021_Final_Answer_Key_for_Paper_II_1...

WATCH LIVE TV

Trending news