Maha Shivrartri : काशी की शिव बारात में शामिल होंगे विदेशी राष्ट्राध्यक्ष! बाबा काशी विश्वनाथ के रंग में रंगे जी-20 के मेहमान
महाशिवरात्रि के मौके पर काशी में इस बार विशेष बारात निकलने वाली है. इसमें दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे.
वाराणसी : महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर में शिवभक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है. महाशिवरात्रि के मौके पर काशी का नजारा कुछ अलग ही होता है. इस बार शिव बारात विदेशी मेहमानों से भरी होगी. शिव दूल्हा होंगे लेकिन बारातियों में विदेशी राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. सुनने में आपको भले ही यकीन न हो. लेकिन इस बार शिव बारात पर भी जी-20 की मीटिंग का असर दिख रहा है. दरअसल यहां शिव बारातियों को अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों का मुखौटा पहनाए जाने की तैयारी है. इसे काशी कॉर्निवाल नाम दिया गया है.
बारात महाशिवरात्रि के मौके पर शनिवार सुबह 7.30 बजे से निकलेगी. तय आयोजन के मुताबिक बारात पूरे 18 घंटे तक चलेगी, इस तरह रात 12 बजे जयमाल रस्म के साथ इसका विधिवत समापन होगा. खास बात यह है कि जी-20 के रंग में रगी यह बारात पूरी दुनिया को LIVE दिखाई जाएगी. बताया जा रहा है कि shivbarat नाम से एक वेबसाइट के साथ ही फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज बनाए गए हैं. इस बारात में लगभग 5 लाख श्रद्धालु प्रत्यक्षदर्शी 100 से ज्यादा झांकियां निकाली जाएंगी. इस बारात में सौ से अधिक सपेरे, बंदर-मदारी, दर्जनों हाथी, घोड़े, ऊंट, बैल, गाय, भूत-पिशाच, ढोल-नगाड़े और बैंडबाजे वाले, औघड़, नागा, जिन्न, साधु, एथलीट, खिलाड़ी, शायर, संत, शिक्षक, साहित्यकर्मी, संगीतकार, लेखक, अभिनेता और विदेशी कलाकार भी शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को लेकर जेपी नड्डा ने सांसदों को दी नसीहत, अब करना होगा ये काम
बताया जा रहा है कि प्रख्यात शायर पंडित सुदामा प्रसाद तिवारी उर्फ साड़ बनारसी को शिव बारात में दूल्हा बनाया जा रहा है. जबकि बदरुदीन अहमद पार्वती जी की भूमिका में होंगे. हर धर्म के लोग, जोगी, साधु, सिख गुरु और मौलवी इस बारात में भांग-ठंडई पीकर नाचते नजर आएंगे.इस मौके पर पहली बार काशी में शिव बाराती मसाने के साथ ही बरसाने की भी होली खेलेंगे.
WATCH: BCCI से चेतन शर्मा की छुट्टी, जानें क्या बोले खेल विशेषज्ञ