Lucknow News: योगी आदित्यनाथ सरकार में एक और दुर्दांत अपराधी पर बुलडोजर चला है. ताजा कार्रवाई में एक लाख के इनामी पूर्व एमएलसी और बसपा नेता रहे हाजी इकबाल की 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है. सहारनपुर पुलिस ने लखनऊ के गोमती नगर इलाके में हाजी इकबाल की आलीशान कोठी कुर्क की. हाजी इकबाल की इस कोठी की कीमत 11 करोड़ रूपए बताई जा रही है. खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की 506 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्की के लिए चिन्हित हुई है.सहारनपुर में 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क हो चुकी है. नोएडा में भी इकबाल की संपत्ति कुर्क हुई हुई है. बसपा से विधानपरिषद सदस्य रह चुका है हाजी इकबाल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाजी इकबाल पर अवैध खनन, लोगों की संपत्ति पर कब् करने, दुष्कर्म, डकैती, मारपीट, जानलेवा हमले, बंधक बनाने जैसी गंभीर धाराओं में करीब 45 मुकदमे दर्ज हैं. कई मामलों में हाजी इकबाल का बेटा अब्दुल वाजिद, जावेद मोहम्मद अफजाल ,अलीशान और भाई पूर्व एमएलसी मोहम्मद अली भी नामजद अभियुक्त हैं. हाजी इकबाल के चार पुत्र और भाई भी फिलहाल जेल में बंद हैं. लेकिन हाजी इकबाल  लंबे समय से फरार चल रहा है. उस पर एक लाख का इनाम है.


माफिया राकेश यादव के घर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश के टॉप 10 माफिया की सूची में शामिल राकेश यादव के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाहै. पुलिस-प्रशासन के साथ ही जीडीए और नगर निगम की टीमों ने कार्रवाई की है.जेल में बंद माफिया ने गुलरिहा क्षेत्र में अवैध तरीके से निर्माण कराया था.गुलरिहा थाना क्षेत्र के झुंगिया निवासी माफिया राकेश यादव पर गोरखपुर के अलावा संतकबीरनगर, महराजगंज व आजमगढ़ जनपद में में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी वसूली, धमकी देने, गैंगस्टर, गुंडा व आर्म्स एक्ट के 52 मुकदमे दर्ज हैं.


सरेंडर कर चुका है राकेश यादव
पुलिस के शिकंजा कसने पर तीन जून 2023 राकेश यादव छह अक्टूबर 2019 को चिलुआताल थाने में हत्या की कोशिश, बलवा और मारपीट के दर्ज मुकदमे में जमानत रद कराकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.


 


WATCH: दारोगा और कांस्टेबल 5 हजार की रिश्वत लेते कैमरे में कैद, चार्जशीट लगाने के नाम पर मांगी घूस