Prayagraj News:गंगा नहाने गए RAF जवान समेत 4 डूबे, गोताखोरों ने बरामद किया शव
Prayagraj News: बुधवार को प्रयागराज में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां गंगा नदी में स्नान करने गए चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. लगभग दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सभी के शव बरामद कर लिए गए.
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में फाफामऊ के गंगा घाट पर आज एक बड़ा हादसा हो गया. गंगा स्नान के लिए आए आरएएफ जवान समेत चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. सभी स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए,जिसके चलते चारों डूब गए. घंटो चले सर्च ऑपरेशन के बाद सभी के शव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गंगा में स्नान के समय आरएएफ जवान के डूबने की सूचना मिलते ही आरएएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली.
बताया जा रहा है कि बिहार में लखीसराय के मूल निवासी आरएएफ 101 बटालियन में तैनात सिपाही उमेश यादव शांतिपुरम फाफामऊ में मकान बनवाकर रहते हैं. बुधवार को वह अपने बेटे विवेक राज (11),बेटी दीपशिखा (8) और पड़ोस के अभिनव सिंह (8) पुत्र अभय सिंह के साथ फाफामऊ गंगा घाट पर नहाने के लिए गए थे. नहाते समय गहरे पानी में जाने से चारों लोग डूबने लगे. जब तक लोग समझ पाते वह पानी में लापता हो गए.घाट पर स्नान के समय पानी का अंदाजा नहीं मिलने के चलते सभी गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी में जाने के चलते डूबने लगे तो चीख पुकार मची. आसपास के लोग जब तक पहुंचते तब तक सभी डूब चुके थे.
यह भी पढ़ें: Biporjoy Cyclone: बिपरजॉय तूफान का असर! रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, सफर करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट
स्थानीय प्रशासन की मदद से गोताखोरों को गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन में लगाया गया. मौके पर शिवकुटी थाने की पुलिस भी पहुंची. करीब दो घंटे के सर्च ऑपरेशन में गोताखोरों ने सभी चारों डूबने वालों के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
WATCH: Bahraich News: गर्लफ्रेंड के साथ बेडरूम में गुलछर्रे उड़ाते इंजीनियर को पत्नी ने पकड़ा, देखें फिर क्या हुआ