Canceled Train List : यदि आप ट्रेन से कहीं सफर करने वाले हैं या सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार यह लिस्ट जरूर देख लें. बिपरजॉय चक्रवात की वजह से रेलवे ने कई ट्रेन कैंसिल कर दी हैं.
Trending Photos
लखनऊ : पूर्वी मध्य अरब सागर से उठा ताकतवर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अब ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है. बिपरजॉय तूफान को देखते हुए रेलवे ने कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. एहतियात के तौर पर इस दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थाई तौर पर आंशिक रूप से कैंसिल किया है. यदि आप ट्रेन से कहीं सफर करने वाले हैं या सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार यह लिस्ट जरूर देख लें. ऐसा नहीं करने पर आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं बिपरजॉय की वजह से रेलवे ने कौन-कौन सी ट्रेनों को कैसिल किया है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक जिन ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है उसमें 12.06.2023,14.06.2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14321 बरेली –भुज आला हज़रत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन पर खत्म करेगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
13.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14311 बरेली-भुज आला हज़रत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन पर समाप्त करगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
12.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा राजकोट पर समाप्त करगी. यह ट्रेन राजकोट-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम से धर्मांतरण का आरोपी शाहनवाज मकसूद खान ने उगले कई राज, पाकिस्तानी मेल आईडी का किया इस्तेमाल
ये ट्रेनें भी आंशिक रूप से रद्द
13.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14312 भुज- बरेली आला हज़रत एक्सप्रेस अपनी यात्रा चांदलोडिया स्टेशन से प्रारम्भ करेगी. यह रेलगाड़ी चांदलोडिया –भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 15.06.2023 को यात्रा शुरू करने वाली 14312 भुज- बरेली आला हज़रत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन से प्रारम्भ करेगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 14.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14322 भुज- बरेली आला हज़रत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन से शुरू करेगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 14.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12477 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा राजकोट स्टेशन से शुरू करेगी. यह ट्रेन राजकोट-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 13.06.2023 को यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या 12475 हापा- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा राजकोट स्टेशन से प्रारम्भ करगी. यह ट्रेन राजकोट –हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
WATCH: पहले मीठी बातें और फिर न्यूड वीडियो कॉल, और हनी ट्रैप गैंग ने ठग लिए 2.5 करोड़ रुपये