Majedar Jokes: हंसना सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, हर इंसान को नियमित रूप से हंसना चाहिए. इससे मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर रहती हैं. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स हंसते-खिलखिलाते रहें. ऐसे में हम आप सभी के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…
उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति- क्यों रोकूं? उसने मुझे रोका था क्या?


2. पति- डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है...
पत्नी- अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,
लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी...!
पति बेहोश...


3. पति (पत्नी से): जरा, पानी पीला दो…
पत्नी: क्या हुआ प्यास लगी है?
पति (गुस्से से): नहीं गला चैक करना है, कि कहीं से लीक तो नहीं है…!!!


4. पति ने ऑफिस में बैठे-बैठे फेसबुक पर पोस्ट
किया-पंछी बनू उड़ता फिरूं मस्त गगन में...
तभी वाइफ का कमेंट आया..
धरती छूते ही सब्जी ले आना अपने भवन में...
वरना एक भी बाल नहीं बचेंगे तुम्हारे चमन में!


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


WATCH LIVE TV