G-20 Summits: लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन शुरू हो गया है. आगरा में भी G-20 की बैठक होनी है.  इसके लिए इस समूह के देशों का एक प्रतिनिधिमंडल 10 फरवरी को आगरा पहुंच गया है. ये दल यहां ताजमहल, आगरा, एत्माउद्दौला स्मारक देखने जाएगा. इसके लिए 11 और 12 फरवरी को आम पर्यटकों के लिए ये स्मारक बंद रहेंगे. मेहमानों के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर आम सैलानियों के लिए बंद रखने की अधिसूचना जारी की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजनगरी आगरा पहुंचे विदेशी मेहमान
G-20 के विदेशी मेहमान ताजनगरी आगरा पहुंच गए हैं. तकरीबन 20 देशों के 100 से 125 मेहमान आगरा पहुंचे.  विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर आगरा पुलिस अलर्ट मोड पर है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. ताजनगरी छावनी में तब्दील हो गई है. एटीएस,पैरामिलिट्री फोर्स से लेकर सिविल फोर्स तैनात की गई है.


G-20 Summits: 11 फरवरी का कार्यक्रम


सुबह 7.30 बजे से 8.15 बजे तक योग
सुबह 9 से 10 बजे तक ब्रेकफास्ट विद पावर वूमेन
10.15 बजे से 12 बजे तक, होटल ताज कन्वेंशन में महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला
पहला सत्र छवि राजपूत और सी गुलाटी संबोधित करेंगी.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी.
डिजिटल स्किल्स पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी.
शाम चार बजे तक अलग-अलग सत्र होंगे.
शाम छह बजे से आगरा किला का प्रतिनिधि विजिट करेंगे. कल्चरल प्रोग्राम और रात्रि भोज


इन लोगों के लिए बंद होता आय़ा है ताजमहल
ताजमहल अभी तक केवल किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या राजा के लिए ही बंद होता आया है. चार घंटों के लिए यह बंद किया जाता है. यह पहला मौका है जब जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के लिए बंद किया जाएगा. 


भारत के हाथों में जी 20 की अध्यक्षता 
बता दें कि इस बार जी 20 की अध्यक्षता भारत के हाथों में है, इसको लेकर बैठक में शामिल होने के लिए कई देशों के नेता और अधिकारी भारत आए हैं. इस अध्यक्षता को लेकर भी पूरी दुनिया की नजर भारत पर है. 


UP Weather Update: यूपी में करवट लेगा मौसम, अगले तीन दिन में सक्रिय हो जाएंगी हवाएं, जानें कैसा रहेगा राज्य में Weather