आलोक कुमार/कानपुर देहात: कानपुर की वैभव एडीबिल ऑयल मिल में गैस सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए जबकि एक दर्जन मजदूर जख्मी हो गए. वैभव एडीबिल ऑयल मिल फैक्ट्री में ही बनाए थे 3 मंजिला लेबर कॉलोनी. कॉलोनी के 3 कमरे और छत के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना दिए बिना घायलों को प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फैक्ट्री प्रशासन की लापरवाही के चलते चली गई कई मजदूरों की जान. लगभग एक दर्जन मजदूर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे  हैं. आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन घायलों और मौतों का आंकड़ा छुपाने में लगा है. मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने हादसे का जायजा लिया है. फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है. कानपुर देहात के रनिया इंडस्ट्रियल क्षेत्र में ये हादसा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंKarauli Baba: करौली बाबा के आश्रम में चढ़ावे को गिनते हैं 50 कर्मचारी, एम्बुलेंस में भरकर जाता है कैश


विसायकपुर स्थित वैभव एडविल फैक्ट्री में खाने में इस्तेमाल होने वाला तेल बनाया जाता है. दो शिफ्टों में संचालित फैक्ट्री में लगभग एक हजार श्रमिक काम करते हैं. गुरुवार की रात कानपुर नगर के शिवराजपुर के बीरामऊ निवासी राजेश (40) अपनी पत्नी संगीता (35), बेटे आदर्श कुमार (7) काम करने के बाद फैक्ट्री परिसर में बनी लेबर कॉलोनी के कमरे में आ गया. इसके बाद आशीष (25) निवासी सुखमपुर रसूलाबाद, रोहित (32), राजीव (35) व राजू काम करने के बाद कमरे में पहुंचे गए. देर रात खाना खाने के बाद सभी कमरे में सो रहे थे. इसी बीच अचानक कमरे में विस्फोट हो गया. जिससे छत और कमरे की तीन दीवार गिर गई और मलवे में सभी मजदूर दब गए. 
 
हादसे  की सूचना पर डीएम नेहा जैन, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय, एसडीएम सदर भूमिका यादव, सीओ सदर प्रभात कुमार पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर तफ्तीश की और सबूत जुटाए. बाद में एसपी रायपुर अस्पताल में भर्ती मजदूरों का हालचाल लेने पहुंचे. 


Watch: राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द, मोदी सरनेम केस में सजा के बाद स्पीकर का फैसला