गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी पर प्रशास की बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ की अवैध संपत्ति को किया कुर्क
Gazipur News: गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल थाना इलाके के माचा गांव में रविवार को गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की लगभग 15 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है.
गाजीपुर: बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. रविवार को मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी की प्रॉपर्टी को प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया है. यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई है. एसपी रोहन पी बोत्रे और एसडीएम मोहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई को किया गया.
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल थाना इलाके के माचा गांव में गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है. कुर्क की कार्रवाई एसपी रोहन पी बोत्रे और एसडीएम मोहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ 15 करोड़ की 4 भूखंड को कुर्क किया गया. मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं. गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी इस दौरान गाजीपुर एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.
इसी के तहत रविवार को गाजीपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्तर-प्रदेश गिरोह बंध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत कुर्की का आदेश जारी किया था. जिलाधिकारी के निर्देश पर मुहम्मदाबाद तहसील के मौजा मांचा, पनेठा परगना, मौजा नरसिंहपुर के तरई परगना व खरडीहा परगना की चार जमीनों को पुलिस ने कुर्क किया है. सभी जमीनों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त की ग़यी हैं. जिनकी कीमत एसपी के अनुसार करीब 15 करोड़ रुपये है.
गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं. वह पहली बार 1985 में विधायक बने थे. इसके अलावा वह गाजीपुर से दो बार सांसद भी रह चुके हैं. 2002 में हुए विधानसभा चुनाव में उनको बीजेपी ने हराया था. हालांकि, साल 2004 में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उनको गाजीपुर से टिकट दे दिया. जहां उन्होने इस चुनाव में जीत दर्ज की थी. गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से अफजाल फिलहाल सांसद हैं. उन्होंने सीपीआई से सियासत की शुरुआत की थी.
National Parents Day 2022: बूढ़े माता-पिता के लिए 'हथियार' है भारत सरकार का ये एक्ट, नहीं जानते तो अब जान लीजिए..