पीयूष गौड़ /गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में  खुले में गौसिया मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने का ताजा मामला सामने आया है. ये नमाज टीला मोड़ इलाके में सड़क पर पढ़ी गई. फोटो और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में खुद ही केस दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर ट्वीट कर पुलिस को ये जानकारी दी गई. फिलहाल ये नहीं पता चला है कि नमाज पढ़ने वाले लोग कौन थे. उनकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने धारा 144 लागू होने के हवाले के साथ रास्ता बाधित करने के चलते मुतावल्ली एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 12 नवंबर के बड़े समाचार


क्या है पूरा मामला 
खुले में नमाज पढ़ने का ये मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है. टीला मोड़ इलाके में गौसिया मस्जिद पर लोग जुमे की नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे. नमाज पढ़ने के दौरा भीड़ बहुत ज्यादा हो गई. जिसके बाद लोग मस्जिद के बाहर सड़क पर चादर बिछाकर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया था.इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों ने नमाज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


इससे पहले भी सामने आए हैं मामले
बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में भी 4 नवंबर को खुले में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था. फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ FIR दर्ज की थी. गाजियाबाद से पहले लखनऊ के लुलु मॉल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग नमाज पढ़ रहे थे. हाल ही में यूपी की एक ट्रेन में भी नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था.