गाजियाबाद : गाजियाबाद के थाना वेब सिटी पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले एक गिरोह के दो सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है. दोनों ठग पढ़े लिखे हैं. इनके पास से 72 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहला-फुसलाकर ले लेते थे एटीएम कार्ड 
पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद के लोनी निवासी अजहर और शादाब नाम के दोनों शख्स ने बड़े और नामी बैंक में अपने खाते खुलवा रखे थे. उनके एटीएम कार्ड भी बनवा रखे थे. बताया गया कि दोनों एटीएम का काम जानकार लोगों को मदद के बहाने बहला-फुसलाकर उनका कार्ड बदल लेते थे. इसके बाद ठगी कर लेते थे. 


पीओएस मशीन साथ रखते थे 
पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर इतने चालाक थे कि इन्होंने एक पीओएस मशीन भी ले रखी थी, जिसमें कार्ड को खुद से कार्ड के जरिए पैसे निकाल लेते थे. अजहर और शादाब स्नातक की पढ़ाई कर बी फार्मा कर रहे हैं. बावजूद इसके लोगों को ठगने का काम किया करते थे.


पहले भी जा चुका है जेल 
पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी अजहर नाम का शख्स ठगी के मामले में जेल जा चुका है. और अभी 1 महीने पहले छूटकर बाहर आया था बाहर निकलने के बाद फिर से ठगी का काम शुरू कर दिया. पुलिस का कहना है दोनों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


किसी को एटीएम कार्ड न दें 
गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि लोगों को भी जागरूक होना होगा. किसी को भी अपना कार्ड नहीं देना चाहिए. साथ ही अपने बैंक से जुड़ी कोई जानकारी किसी अन्‍य को कतई न साझा करें. अगर कोई बैंक से जुड़ी जानकारी मांगता है तो पुलिस को सूचना दे सकते हैं. 


WATCH: उमेश पाल के शोकाकुल परिवार से मिले पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, कहा- सांप के फन को दबाना जानती है सरकार